भाजपा सांसद बृज भूषण शरण ने शिवपाल की तारीफ करते हुए अखिलेश को बताया नाकारा
LIVEUPWEB भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव नेता नही है शिवपाल नेता है उनका स्वागत अभिनंदन करता हु

LIVEUPWEB भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव नेता नही है शिवपाल नेता है उनका स्वागत अभिनंदन करता हु यदि मुलायम सिंह होते तो जाकर आजमखान से मिलते व आंदोलन खड़ा कर देते और सरकार विवश हो जाती मैं उधर जाऊंगा तो आजम खान से मिलूंगा
उन्होंने दिल्ली दंगे पर कहा कि यह देश के दुश्मन है यही शाहीन बाग ,किसान आंदोलन में थे पाकिस्तान अपने एजेन्टों के थ्रो लड़ाई लड़ रहा है यह संजोग नही प्रयोग है सांसद ने कहा कि शिवसेना का मुद्दा अब उन्ही का गला पकड़ रहा है सत्ता के लालच में शिवसेना की भाषा अब बदल गयी है
कैसरगंज से भाजपा साँसद बृज भूषण सिंह ने आज जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति के बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान सवालों के जवाब में यह बातें कही उन्होंने कहा कि संजय गांधी के नेतृत्व में दिल्ली में बुलडोजर चला था उसके बाद अब बुलडोजर चला है बुलडोजर रुकेगा नही कोई रोक नही पायेगा
What's Your Reaction?






