हरे कृष्ण ज्वेलर्स में डायमण्ड ज्वेलरी एक्जीबिशन 31 जुलाई से 14 अगस्त तक

वाराणसी : हरे कृष्ण ज्वेलर्स अर्दली बाजार में पूर्वाचल का सर्वाधिक लोकप्रिय हीरे के आभूषणों का शोरुम में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन 31 जुलाई से 14 अगस्त तक किया जा रहा। इस एक्जीबिशन को लेकर ग्राहकों में हीरे की खरिददारी को लेकर खूब उत्साह दिख रहा है।

हरे कृष्ण ज्वेलर्स में डायमण्ड ज्वेलरी एक्जीबिशन 31 जुलाई से 14 अगस्त तक 

वाराणसी : हरे कृष्ण ज्वेलर्स अर्दली बाजार में पूर्वाचल का सर्वाधिक लोकप्रिय हीरे के आभूषणों का शोरुम में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन 31 जुलाई से 14 अगस्त तक किया जा रहा। इस एक्जीबिशन को लेकर ग्राहकों में हीरे की खरिददारी को लेकर खूब उत्साह दिख रहा है। हरे कृष्ण ज्वेलरी में KISNA REAL DIAMOND & GOLD JEWELLARY का उद्घाटन 31 जुलाई (रविवार) को कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राहुल सिंह सचिव संत अतुला नन्द कालेज" के कर कमलों द्वारा समपन्न होगा। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त अतिथिगणों को सम्बोद्धित करते हुए उन्होंने कहा कि हरे कृष्ण ज्वेलर्स अपने सभी प्रतिष्ठानों पर अत्याधुनिक डिजाइनों का संग्रह ग्राहकों के लिए लेकर आये हैं।

यह अभी तक वाराणसी का सबसे बड़ा डायमण्ड ज्वेलरी एक्जीबिशन है। हर खरीद पर एक कूपन लकी ड्रा दिया जाएगा जिसमें ग्राहकों के लिए 35 उपहार रहेंगे। डायमण्ड रिंग की रेंज 5200 से शुरू है।

हरे कृष्ण ज्वेलरी में KISNA REAL DIAMOND & GOLD JEWELLARY, GRAND EXHIBITION एवं हीरे की

खरिददारी के प्रति ग्राहकों के बढ़ते उत्साह देखते हुए हरे कृष्ण ज्वेलर्स ने (M.R.P पर 90% का CASHBACK) एवं

(Exchange M.R.P पर 95% ) तक की सुविधा है। हरे कृष्ण ज्वेलर्स अपने हर प्रोडक्ट और हर डायमण्ड ज्वेलरी को IGI सर्टीफिकेट के साथ दे रहा है। जिससे की ग्राहक हीरे के आभूषणों को अत्यधिक उत्साह के साथ खरीद रहे हैं। कार्यक्रम मे KISNA के मैनेजर कमल नारायण सिंह, आशीष खरे और हरे कृष्ण ज्वेलर्स के संतोष अग्रवाल, चेतन -अग्रवाल, रौनक जी, एवं सम्मानित ग्राहक बन्धु उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow