पूर्वांचल विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गरीब बच्चों में स्कूल का समान वितरण किया गया
वाराणसी - पूर्वांचल विकास सेवा समिति रामापुरा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सबका साथ सबका विकास एवं सर्व शिक्षा अभियान स्लोगन के तहत रामापूरा क्षेत्र में रहने वाले गरीब घरो के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता रहा है।
इसी क्रम में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूर्वांचल विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों व सद्स्यों द्वारा स्कूली बैग, किताब व कापियों का निशुल्क वितरण किया गया। निशुल्क किताब,कापी व स्कूली बैग वितरण करने वालों में भाजपा नेत्री एवं शिक्षिका हुमा बानो, समाजसेवी डा गुफरान जावेद एवं रंजीता यादव मौजूद रही।
What's Your Reaction?