हिमांगी सखी का जगदगुरू पद पर हुआ पट्टाभिषेक,पारी अखाड़े में हुई शामिल
हिमांगी सखी का जगदगुरू पद पर हुआ पट्टाभिषेक,पारी अखाड़े में हुई शामिल
संगम नगरी प्रयागराज में विश्व की प्रथम पांच भाषाओं की किन्नर कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मां का पट्टाभिषेक, तिलक परी अखाड़ा स्थित अरैल आश्रम में हुआ। उसके बाद सनातन हिन्दू जोड़ों यात्रा निकाली निकली जो अरैल स्थित नया यमुना पुल से अलोपीबाग मंदिर, लेटे हनुमान मंदिर पर जाकर खत्म होगी।
वही पत्ताभिषेक के बाद परी अखाड़े की शंकराचार्य त्रिकाल भवन्त ने बताया कि हिमांगी सखी को परी अखाड़े में शामिल किया गया है और उन्हें जगतगुरु बनाया गया है तो वहीं मीडिया से बात करते हुए परी अखाड़े में शामिल हुई किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बताया कि वह परी अखाड़े में शामिल हुई है और उन्हें जगतगुरु बनाया गया है और अब वह किन्नरो की लड़ाई के साथ-साथ परी अखाड़े की भी लड़ाई लड़ेंगी
बाइट: त्रिकाल भावनिता शंकराचार्य परी अखाड़ा
बाइट: हिमांगी सखी जगतगुरु परी अखाड़ा
What's Your Reaction?