कश्मीर विस्थापित 'कसौधन समाज द्वारा खेली गई अबीर-गुलाल व फूलों की होली, मनाया गया होली मिलन।

कश्मीर विस्थापित 'कसौधन समाज द्वारा खेली गई अबीर-गुलाल व फूलों की होली, मनाया गया होली मिलन।

रविवार, 23 मार्च। कसौधन वैश्य नवयुवक समिति, वाराणसी के तत्वाधान में सिगरा, सिद्धगिरि बाग स्थित लॉन में कश्यप मुनि के वंशज व कश्मीर विस्थापित 'कसौधन' समाज के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ।

कसौधन बंधुओं द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली मिलन की बधाई दी गई, साथ ही फूलों की होली खेलते हुए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जनार्दन कसौधन (सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। तत्पश्चात् डमरू दल द्वारा बाबा श्री काशी विश्वनाथ का आह्वान करने के साथ महिला सदस्यों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

स्वागताध्यक्ष श्री काशी नरेश कसौधन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें मंचसीन कराया गया।

बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री जनार्दन कसौधन द्वारा समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

विशिष्ट अतिथि प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी श्री राजेंद्र कसौधन द्वारा उक्त आयोजन की सराहना की गई।

अध्यक्ष प्रवीण कसौधन (एडवोकेट) व महामंत्री रजनीश कसौधन द्वारा मेधावी बच्चों को षशक्षा सम्मानष् व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को 'प्रतिभागी सम्मान' के साथ सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष व्यवसायी श्री अनिकेश कसौधन द्वारा समस्त आए हुए अतिथियों व बंधुओं को उनकी उपस्थिति हेतु धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय कसौधन, अवधेश कसौधन, राजेश कसौधन राजू, विनोद कसौधन, मनीष कसौधन, किशन कसौधन, सुरेश कसौधन, सुनील कसौधन, पंकज कसौधन, उत्तम कसौधन, साहिल कसौधन, अंकित कसौधन, अमित कसौधन, राजेंद्र कसौधन, प्रदीप कसौधन, शशि कसौधन, मनोज कसौधन, अनिल कसौधन आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow