वाराणसी में तालिबानी सजा युवक को बंधक बनाकर हाथ-पैर व गर्दन रस्सी से बांधकर मारपीट कर किया लहूलुहान

बजरडीहा पुलिस देती है अपराधियों को संरक्षण वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा में जेल की कैद से आजाद होने के बाद दो सप्ताह  पूर्व मैनुद्दीन (45) अपने चार साथियों के साथ मिलकर मजदूर मौसीम (23) को अपने घर में बंधक बनाकर हाथ-पैर व गर्दन रस्सी से बांधकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया और घसीटते हुए क्षेत्र में घुमाकर तालीबानी सजा दिया जिससे क्षेत्र में जबरदस्त रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगो की सूचना पर मौके पर पीड़ित की माता नूरजहां ने बीच-बचाव कर अपने पुत्र का जान बचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया तो क्षुब्ध नूरजहां ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।

वाराणसी में तालिबानी सजा  युवक को बंधक बनाकर हाथ-पैर व गर्दन रस्सी से बांधकर मारपीट कर किया लहूलुहान 

बजरडीहा पुलिस देती है अपराधियों को संरक्षण

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा में जेल की कैद से आजाद होने के बाद दो सप्ताह  पूर्व मैनुद्दीन (45) अपने चार साथियों के साथ मिलकर मजदूर मौसीम (23) को अपने घर में बंधक बनाकर हाथ-पैर व गर्दन रस्सी से बांधकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया और घसीटते हुए क्षेत्र में घुमाकर तालीबानी सजा दिया जिससे क्षेत्र में जबरदस्त रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगो की सूचना पर मौके पर पीड़ित की माता नूरजहां ने बीच-बचाव कर अपने पुत्र का जान बचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया तो क्षुब्ध नूरजहां ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।


       पीड़ित की माता नूरजहां का आरोप है कि मैनुद्दीन लम्बे समय से दूराचार के मामले में जेल में बन्द था और आजाद होने के बाद क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिये मौसीम को मजदूरी करने के लिए अपने घर बुलाकर ले गया। जहां पहले से मौजूद उसके साथी इरफान, इमरान, आशिफ जमाल, अरशद जमाल ने मिलकर मौसीम पर चोरी का आरोप लगाते हुए अपने घर में बंधक बना लिया और सभी ने मिलकर रस्सी से मौसीम का हाथ-पैर व गर्दन को एकसाथ बांधकर बुरी तरफ से पीटाई किया, लहुलुहान होने पर रस्सी की सहायता से जमीन पर घसीटा। तमाशबीन की भीड़ जमा हो गयी। परन्तु बीच-बचाव करने की किसी में हिम्मत नही हुई।

आरोप है कि पुलिस चौकी बजरडीहा के समीप मैनुद्दीन की साड़ी की गद्दी है जिसमे कीमती साड़ियो का विक्रय होता है। जिसका लाभ स्थानीय पुलिस उठाती है और उसकी आवाभगत करती है। शिकायत पर स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही करने के वजाय सुलह समझौता का दबाव बनाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow