गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
ईंट से प्रहार कर किया था गम्भीर रूप से घायल

वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के खररिया बारी मोड़ के पास से सोमवार को पुलिस ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने आरोप में गणेश उर्फ मन्दीप (25), चंदन (28) व गोली उर्फ गिरजा शंकर गौड़ (51) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौकी प्रभारी साधोगंज गौरव उपाध्याय ने बताया कि खररिया बारी गाँव में रविवार को आपसी विवाद में कंचन पटेल व संतोष पटेल को गांव के ही मनबढ़ गणेश उर्फ मन्दीप, चंदन व गोली उर्फ गिरजा शंकर गौड़ ने ईंट से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। उस दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उक्त आरोपियों को खररिया बारी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस दौरान प्रभारी निरीक्षक बड़ागाँव अतुल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी साधोगंज गौरव उपाध्याय, उ0नि0 रामविलास यादव, हे0का0 महेन्द्र यादव व का0 अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






