विश्व साइकिल दिवस पर हुआ वृहद साइकिल रैली का आयोजन

varanasi liveupweb   वाराणसी। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बृहद रूप से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली प्रातः 7:30 बजे सर्किट हाउस कचहरी से निकलकर 9:00 बजे शहीद उद्यान सिगरा पर समाप्त होकर गोष्ठी में परिवर्तित हई।

विश्व साइकिल दिवस पर हुआ वृहद साइकिल रैली का आयोजन

साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं तो वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है

    varanasi liveupweb   वाराणसी। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बृहद रूप से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली प्रातः 7:30 बजे सर्किट हाउस कचहरी से निकलकर 9:00 बजे शहीद उद्यान सिगरा पर समाप्त होकर गोष्ठी में परिवर्तित हई। 
     बताया गया है हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे कई उद्देश्य और फायदे हैं। साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं तो वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। ऐसे में साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है। अगर एक वाहन के तौर पर देखें, तो भारतीय परिपेक्ष्य में कई लोग स्कूल, कॉलेज से लेकर कार्य स्थल तक जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है। डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होता है। वहीं स्वस्थ रखने के लिए भी साइकिल का उपयोग किया जाता है। साइकिल चलाने से वजन कम करने से लेकर मांसपेशियों को मजबूती, अच्छा व्यायाम आदि हो जाता है। इसी तरह के कई फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। दरअसल, तकनीक के विकास के साथ ही गाड़ियों का उपयोग बढ़ने लगा। लेकिन इससे लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर पड़ा। लोगों ने समय की बचत और सुविधा के लिए साइकिल चलाना कम कर दिया। बाइक, कार आदि को परिवहन का साधन बना लिया। लेकिन साइकिल के उपयोग और जरूरत के बारे में बच्चों और अन्य लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिन की शुरुआत हुई। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों, ऑफिस, सोसायटी आदि में साइकिल चलाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस दिन की शुरुआत हुई।
      कार्यक्रम में विभिन्न युवा संगठन, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस बीएचयू, भारत स्काउट गाइड, युवा मंडल, खेल विभाग वाराणसी, यूपी इंटर कॉलेज, गंगा मित्र, गंगा दूत सहित सभी संगठन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, नेहरू युवा केंद्र संगठन लखनऊ क्षेत्रीय निदेशक एन0के0सिंह, विकास अधिकारी राजेश यादव, युवा कल्याण अधिकारी अजय सिंह, एनएसएस बीएचयू, कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, पूर्व जिला विकास अधिकारी डी0आर0विश्वकर्मा, जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 350 युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसी क्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर आज आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से आरंभ होकर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन पहुंची जहां महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उसके उपरांत साइकिल यात्रा सिंहद्वार पर महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली भदैनी पहुंची और वहां पर रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आगे बढ़ते हुए साइकिल यात्रा विजय चौराहा पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद उद्यान सिगरा पहुंची जहां भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

साइकिल रैली में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र डीएवी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह और डॉ वंदना बालचंदानी के नेतृत्व में लगभग 225 स्वयंसेवकों ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के 75 राष्ट्रीय महत्व के स्थलों से 75 साइकिल यात्राएं आयोजित की गई जिनमे  लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी तय कर इस ऐतिहासिक दिवस को राष्ट्रीय पटल पर अंकित किया गया ।


साइकिल यात्री यात्रा मार्ग में भारत माता की जय, साइकिल चलाएं निरोगी बने, साइकिल चलाकर पर्यावरण की रक्षा करें, साइकिल हमें देता है बेहतर स्वास्थ्य, आधा घंटा देश को, आधा घंटा देश को जैसे नारे लगा रहे थे।

शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की और साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दी।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र , श्री रतिकेश पूर्णोदय, सुश्री प्रतिमा यादव, सुश्री शिवानी कनौजिया श्री रंजीत कुमार राय, श्री नितिन कुमार, श्री उज्जवल कुमार झा आदि के नाम प्रमुख हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow