वाराणसी में लापता किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास खंडहर में मिली लाश

वाराणसी में लापता किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास खंडहर में मिली लाश

कैंट थाना क्षेत्र के छावनी स्थित पहलू का पुरा गांव में बुधवार से लापता 11 वर्षीया बच्ची की लाश गुरूवार को खंडहर में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची वहीं पास की रहनेवाली थी। सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, एसीपी कैंट ममता रानी, फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड पहुंची।

बच्ची की लाश मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया जाता है बच्ची कक्षा छह की छात्रा थी। वह बुधवार की सुबह 11 बजे बच्ची घर से मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गई थी। इसके बाद घर नही लौटी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब शाम तक उसका पता नही चला तो पिता और परिवारवालों की परेशानी बढ़ गई। वरूणा नदी के किनारे से लगायत कई जगहों पर उसकी तलाश हुई लेकिन पता नही चला। गुरूवार की सुबह खंडहर में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मौके पर महिलाओं की भीड़ जुट गई। जितने मुंह उतनी बातें हो रही थी। पार्वती कन्नौजिया, सीमा चौरसिया ने बताया कि बच्ची के परिवारवालों से किसी का कोई विवाद नही था। इसके बावजूद बच्ची की हत्या समझ से परे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow