जीत का प्रमाणपत्र पाकर भावविभोर हुए मोदी

जीत का प्रमाणपत्र पाकर भावविभोर हुए मोदी

जीत का प्रमाणपत्र पाकर भावविभोर हुए मोदी
**********
मन में नहीं कोई मलाल, पूछा काशीवासियों का हाल
**********
पीएम मोदी ने काशी की जनता का जताया आभार 


**********
वाराणसी 07 जून:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से जीत के बाद गुरुवार की शाम पहली बार काशीवासियों से मुलाकात की। इस दौरान वे भावविभोर हो गए। काशी से दिल्ली पहुंचे जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने उनको जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। 

पीएम मोदी ने प्रमाणपत्र को जनता का जनादेश बताते हुए ससम्मान ग्रहण किया। उन्होंने सभी काशीवासियों को साथ बैठाया। काशी का हाल पूछा।  जनप्रतिनिधियों के माध्यम से काशी की जनता का आभार जताया। 

     भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पीएम मोदी से मुलाक़ात के पश्चात कहा कि पीएम मोदी भारतीय इतिहास के ऐसे द्वितीय प्रधानमंत्री है जो तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वाराणसी लोकसभा से लगातार तीसरी बार निर्वाचित सांसद व यशस्वी प्रधानमंत्री को जनप्रतिनिधि व प्रमुख पदाधिकारीयों के साथ लोकसभा निर्वाचन 2024 का प्रमाणपत्र प्रधानमंत्री आवास पर उन्हें सौपने का सौभाग्य मिला।  हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 
    काशी से प्रमाणपत्र लेकर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल, मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु,महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,सुरेन्द्र नारायण सिंह औढे, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,एमएलसी धर्मेन्द्र राय आदि शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow