भगवन परशुराम के प्रति जानकारी  देने के लिए  काशी  में परशुराम परिषद करेगी सम्मेलन :-  सुनील भराला 

वाराणसी :- राष्ट्रीय परशुराम परिषद के द्वारा एक बड़ा सम्मेलन आयोजित मे होगा जिसमें भगवान श्री परशुराम जी के जन्मस्थली को लेकर के बहुत लंबे समय से सनातन हिंदुओं में एक भ्रम की स्थिति पैदा हुई है कि भगवान श्री परशुराम जी की जन्म स्थली कहां है और भगवान श्री परशुराम जी के द्वारा लोक कल्याण को लेकर के जो कार्य किए गए थे जो पृथ्वी पर जो लंबे समय से पटल पर नहीं आ पाए थे

भगवन परशुराम के प्रति जानकारी  देने के लिए  काशी  में परशुराम परिषद करेगी सम्मेलन :-  सुनील भराला एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राज्य श्रम कल्याण परिषद मंत्री सुनील भराला

 वाराणसी :- राष्ट्रीय परशुराम  परिषद के द्वारा एक बड़ा सम्मेलन आयोजित मे होगा जिसमें भगवान श्री परशुराम जी के जन्मस्थली को लेकर के बहुत लंबे समय से सनातन हिंदुओं में एक भ्रम की स्थिति पैदा हुई है कि भगवान श्री परशुराम जी की जन्म स्थली कहां है

और भगवान श्री परशुराम जी के द्वारा लोक कल्याण को लेकर के जो कार्य किए  गए थे जो पृथ्वी पर जो लंबे समय से पटल पर नहीं आ पाए थे उसको लेकर के भगवान श्री परशुराम एक बड़ा काशी मे सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

जिसमें जिसमें भगवान परशुराम जी की तपोस्थली के बारे में आज घोषणा होगी भगवान परशुराम जी के साधना भूमि की भी घोषणा होगी भगवान परशुराम ने लोक कल्याण को लेकर के जिस तरह से राक्षसों का वध किया था और किस-किस राक्षसों को मौत के घाट उतारा था

लोक कल्याण शांति स्थापित की गई थी सुशासन का राज्य स्थापित करने वाले भगवान परशुराम पहले एक मानव के रूप में अवतार के रूप में पृथ्वी पर आए थे उन्होंने पृथ्वी पर आ कर के जो समुद्र में तबाही मचाई थी

उन्होंने समुद्र में कहां तबाही मचाई थी अब हम इत्यादि स्थानों पर भगवान परशुराम जी के द्वारा भगवान शंकर जी के द्वारा शंभू स्थापित हुए थे तो ऐसी चीजों की आज घोषणा होनी है

काशी विद्वत  परिषद के विद्वान और देश के जो इतिहासकार हैं जो वेदों में पुराणों में उन सारे चीजों का अध्ययन करके लंबे वर्षों से जो राष्ट्रीय संगोष्ठी हरिद्वार में संपन्न हुई थी  जिसमें रामभद्राचार्य जी ने अपने वाणी से विचार रखे थे तो उनका उद्घोष यहां काशी विश्वनाथ की धरती पर होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow