जीत सोसाइटी में भी मनाया गया सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की जयंती

वाराणसी ;- भारतवर्ष के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयन्ती, 31अक्टूबर, जो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है,के अवसर पर जीत रिवेरा सोसाइटी के सभी निवासियों द्वारा प्रातः7बजे "रन फार यूनिटी" कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे परिसर की परिक्रमा करते हुये हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जीत सोसाइटी में भी मनाया गया सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की जयंती

जीत सोसाइटी में भी मनाया गया सरदार बल्ल्भ भाई पटेल की जयंती वाराणसी ;- भारतवर्ष के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयन्ती, 31अक्टूबर, जो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है,के अवसर पर जीत रिवेरा सोसाइटी के सभी निवासियों द्वारा प्रातः7बजे "रन फार यूनिटी" कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे परिसर की परिक्रमा करते हुये हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों,गीत एवं राष्ट्र गान के साथ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सम्पन्न हुआ।


इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री रवि शंकर शर्मा,आलोक पारिख ,कन्हैयालाल श्रीवास्तव,  धर्मवीर यादव,सुनील कुमार चौरसिया,राम प्रताप सिंह, आर के सिंह, मनोज जायसवाल , आर के सिन्हा, मनोज मिश्रा,मनमोहनसिंह, पारस नाथ सिंह ,आर एस प्रसाद, त्रिवेनी सिंह, आर के शर्मा, बलिराम सिंह, स्वप्न चक्रवर्ती,वी बी सिंह, प्रदीप भरूका, लक्ष्मण सिंह, के एन पाठक, आर के राय का सक्रिय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow