बचपन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत डीएस रिसर्च सेंटर में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बचपन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत डीएस रिसर्च सेंटर में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वाराणसी में बचपन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत वाराणसी के डीएस रिसर्च सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सनवीम सनसिटी स्कूलों से 50 से अधिक बच्चे शामिल हुए। बच्चों को आयुर्वेद पद्धति से किस तरह से कैंसर का इलाज होता है और कैंसर से कैसे आप अपने आप को बचा सकते हैं इस बारे में जानकारी दी गई। 

स्कूल की छात्रा अनन्या ने बताया कि आज हमने आयुर्वेद पद्धति से किस तरह से कैंसर का इलाज होता है और कैंसर से कैसे बचा जा सकता है इस पर विस्तृत जानकारी हमें यहां के डॉक्टरों द्वारा दी गई। इसके अलावा हमें सुपर फूड के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी फूड का उपयोग करके हम अपने शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ा सकते हैं। 

डी यस रिसर्च सेंटर के ब्रांडिंग हेड विनय त्रिपाठी ने बताया कि आज बचपन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक बच्चों को कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई संस्था द्वारा आयुर्वेद पद्धति से किस तरह से कैंसर का इलाज किया जाता है और किन माध्यमों से कैंसर होता है इन सभी पर विशेष चर्चा की गई। 

आयुर्ववेदाचार्य रिचा त्रिपाठी और आहार विशेषज्ञ मंजरी बाजपाई ने बताया कि आज के समय में बच्चों को बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के नमकीन बिस्कुट और स्नैक्स मिलते हैं जो कैंसर का कारण है और हम अनजाने में अपने बच्चों को वह खिला रहे हैं सबसे पहले हमें अपने बच्चों को सुपर फूड खिलाना चाहिए। इसके अलावा हमने बच्चों को बताया कि वह किस तरह से कैंसर का इलाज करते हैं कैंसर के कितने प्रकार के होते हैं इन सभी पर विस्तृत जानकारी दी गई और उन बच्चों को जागरूक किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow