वाराणसी डेयर संस्था ने बाल श्रम विरोध दिवस पर चलाया जनजागरूकता अभियान , निकली रैली

VARANASI डेयर एक स्वैच्छिक  संस्था है जो वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुसीबत में फंसे बच्चों का बचाव एवं पुनर्वास का कार्य करती है और स्टेशनों के आसपास के गरीब बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी चलाया जाता है | आज दिनांक 12-06-2022 को  बाल मजदूरी विरोध दिवस के अवसर पर संस्था मे आवासीय और अनौपचारिक शिक्षा केंद्र के बच्चों के साथ बाल मजदूरी  को रोकने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने रैली निकाला गया | बच्चों द्वारा बाल मजदूरी विरोध पर नारा भी लगाया गया | रैली में डेयर संस्था निदेशक फादर अभी,  प्रोग्राम कॉर्डिनेटर फादर लिजो,  सिस्टर मंजू और डेयर संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे| रैली में स्टेशन अधीक्षक, जी.आर.पी. तथा आर.पी.एफ. का सहयोग प्राप्त हुआ | रैली के बाद बच्चों को नाश्ता भी कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow