श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के तत्वाधान में*मनाया योग दिवस

श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के तत्वाधान में अग्रवाल समाज की समस्त संस्था श्री अग्रसेन सेवा संस्थान, श्री अग्रसेन समाज, श्री अग्रसेन युवा समाज,  अग्रवाल महासभा, श्री काशी अग्रवाल महासभा, अग्रवाल युवा संघ, लायस क्लब वाराणसी गंगा, वाराणसी एलिगेंट, वाराणसी न्यू होली सिटी, वाराणसी सनशाइन, रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट, वाराणसी एलिट,बहू बेटी कुटुंब के सानिध्य मे अंतरराष्ट्रीय योगदिवस" का आयोजन 21जून को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, मैदागिन के प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे से किया गया।

श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा  अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के तत्वाधान में*मनाया  योग दिवस
श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के तत्वाधान में
अग्रवाल समाज की समस्त संस्था श्री अग्रसेन सेवा संस्थान, श्री अग्रसेन समाज, श्री अग्रसेन युवा समाज,  अग्रवाल महासभा, श्री काशी अग्रवाल महासभा, अग्रवाल युवा संघ, लायस क्लब वाराणसी गंगा, वाराणसी एलिगेंट, वाराणसी न्यू होली सिटी, वाराणसी सनशाइन, रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट, वाराणसी एलिट,बहू बेटी कुटुंब के सानिध्य मे अंतरराष्ट्रीय योगदिवस" का आयोजन 21जून को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, मैदागिन के प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे से किया गया। 
 योग दिवस के मुख्य अतिथि-
-माननीय श्री नीलकंठ तिवारी जी, पूर्व मंत्री 
-बाबा बालकदास जी महाराज- पातालपुरी आश्रम
 -श्री नागेंद्र पांडे जी, न्यास अध्यक्ष, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
कोच- श्री विजय नावड़ जी, योगाचार्य जो रहे!
समारोह की अध्यक्षता श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल जी द्वारा की गई, उन्होंने योग दिवस के कार्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया और यह भी बताया कि योग  स्वस्थ रहना हमे सिखाता है।


श्री ऋषभ जैन जैन जी, अध्यक्ष श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अंगवस्त्रम एवं दुपट्टा द्वारा किया!
 मुख्य अतिथि ने कहा कि योग एक ऐसी विद्या है, जिससे प्रतिदिन करने से शरीर हमेशा निरोगी बना रहता है, उन्होंने योग दिवस को विश्व में पूरी तरह से इसकी मुहिम चलाने की प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा भी की और कहा कि उन्हीं के कारण आज पूरा भारत योग कर रहा है।*
श्री संतोष अग्रवाल, करणघंटा, प्रधानमंत्री ने बताया कि समाज इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों में और स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए हमेशा तत्पर रहा है और रहता है। 
समारोह का संयोजन मे राकेश जैन, मंत्री समाज, योगेश अग्रवाल, सहायक मंत्री, पवन मित्तल की विशेष भूमिका रही।
योग दिवस समारोह का सफल संचालन दीपक अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा किया गया।
 योग दिवस कार्यक्रम का धन्यवाद करते हुए डॉ रितु गर्ग, प्रबंधक नै कहा कि अग्रवाल समाज की समस्त संस्थाएं, लायंस, रोटरी, बहू बेटी कुटुंब के भाग लेने से अत्यधिक सफल रहा। उन्होंने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं की भी अत्यधिक प्रशंसा की और कहा कि उन्हीं वजह से सफल हो सका है। सभी का ह्रदय से आभार प्रगट  किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow