लंका में अवैध नवनिर्माणाधीन इमारत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी नही रूका नवनिर्माण
पुलिस पर लगा अवैध निर्माण कराने का आरोप, विकास प्राधिकरण देगा रिमाइंडर

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के साकेतनगर में अवैध नवनिर्माणाधीन इमारत को सील कर विकास प्राधिकरण ने भवन स्वामी राम जायसवाल व श्याम जायसवाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के वावजूद भी उक्त इमारत में अवैध निर्माण कार्य कर पांचवी मंजिल की तैयारी हो रही है। जिससे क्षेत्रीय लोगो में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि साकेतनगर स्थित शीतलामाता मंदिर के समीप राम जायसवाल व श्याम जायसवाल ने विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराये बिना ही भू-तल पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसको देखते हुए विकास प्राधिकरण ने उस अवैध निर्माणाधीन इमारत को सील कर दिया। इसके बाद भी भवन स्वामियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिससे क्षुव्ध होकर विकास प्राधिकरण ने 27 सितम्बर 2024 को उक्त भवन स्वामियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण कार्य नही रूका और मजदूर इमारत की पांचवी मंजिल की छत ढलाई के लिए सेन्टरिंग का कार्य करते देखे जा रहे है। जिसके खिलाफ पुलिस को रिमाइंडर भेजा जायेगा। उक्त अवैध नवनिर्माणाधीन इमारत के ठिकेदार देवेश जायसवाल ने बताया कि नवनिर्माण कार्य दौरान छत की सेन्टरिंग का कार्य राजु सिंह से कराया जा रहा था, जिन्होने लाखो रूपये मूल्य का सेन्टरिंग का सामान उक्त नवनिर्माणाधीन इमारत में इकट्ठा किया था उस दौरान विकास प्राधिकरण के कर्मियों द्वारा इमारत को सील कर दिया गया। भवन स्वामियों ने भवन सील होने का बहाना बनाकर बिना भुगतान किये ही कार्य करने से मनाकर दिया। उसके पश्चात उसी अवैध नवनिर्मित भवन से सटे दूसरी चार मंजिला इमारत भी उसी भवन स्वामियों का ही है जिसका फायदा उठाकर भवन स्वामियों ने उस अवैध इमारत में जाने का रास्ता बनाकर अन्य मजदूरो की सहयोग से राजु सिंह के सेन्टरिंग सामान का उपयोग कर अवैध नवनिर्मित इमारत की पांचवी मंजिल की सेन्टरिंग कराई जा रही है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी परन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नही किया। चौकी प्रभारी संकटमोचन ने बताया की दर्ज मुकदमे में चार्जसीट न्यायालय में भेज दी गयी है।
What's Your Reaction?






