भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आठवा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
वाराणसी:- भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चौकाघाट परिसर के प्रेक्षागृह मे आज आठवा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बा हर्षो उल्लास से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री डा रजनीकान्त एवं पदमश्री श्रीमा सुपकार श्री केपी शर्मा प्रभारी संयुक्त आयुका हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उ0प्र0 एवं श्री नवीन कपूर विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुई। दीप प्रज्वलन के पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय पुरस्कार एवं संतकबीर पुरस्कार से सम्मानित बुनकर भाईयों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पद्मश्री डा रजनीकान्त, विशिष्ट अतिथि ने जी०आई० की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि कोरोना काल खण्ड में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हथकरघा बुनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। श्री नवीन कपूर विशिष्ट अतिथि ने बुनकरों से परिवर्तित उत्पादों जैसे फनीशिंग, गृह सामाग्री के उत्पादन पर जोर दिया जिनकी विदेशों में बहुत मांग है। पदमश्री श्रीभाष सुपकार ने बुनकरों को नये नये डिजाइन तैयार करने का आग्रह किया जिससे मार्केट में लोगों को कुछ अलग तरह के वस्त्र मिले। श्री के. पी. वर्मा, प्रभारी संयुक्त आयुक्त, हाथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी बुनकरों को दी।
आई.आई.एच.टी. के निदेशक पी थेन्नेरसू ने गत वर्षों में केन्द्र द्वारा चलाई गयी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने हथकरघा संवर्धन सहायता स्कीम् समर्थ योजना, क्लस्टर डेवलपमेंट योजना, "इंडियाहैण्डलूमबाण्ड" विभिन्न मेलो व प्रदर्शनीयों में बुनकरों द्वारा भागीदारी इत्यादि योजना के बारे में जानकारी दी। साथ ही भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान ने संस्थान द्वारा शुरू किये डिग्री कोर्स के बारे में बुनकरों को जानकारी दी एवं बुनकरों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को इस कोर्स में प्रवेश दिलाने का प्रयत्न करें। श्री आशीष सिंह, मैनेजर, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लि0, वाराणसी ने याने सप्लाई स्कीम के बारे में बुनकरों को बताया। श्री बृजेश शुक्ला, कार्यालय प्रमुख, वस्त्र समिति ने बुनकरों को हैण्डलून मार्क रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान लानार्थियों को समर्थ प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र एवं यार्न पासबुक का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री अमरनाथ मौर्या की सफलता की कहानी प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर बुनकर सेवा केन्द्र, वाराणसी कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लि0, वस्त्र समिति, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान कार्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे। अन्य गणमान्य नागरिको में हैण्डलूम के भीष्म पितामह कहे जाने वाले श्री जगन्नाथ मौर्या, संत कबीर अवार्डी श्री कमालुद्दीन अंसारी, श्री रामलाल मौर्या तथा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अवार्डी में श्री मोहम्मद असलम, श्री शाहिद हसनैन, श्री सईद अख्तर, श्री रियाजुद्दीन, श्री रूस्तम सोहराब व अन्य अवार्डी एवं क्लस्टर के कार्यदायी संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहें। धन्यवाद ज्ञापन श्री आशीष सिंह एवं मन्च का संचालन श्री मोहम्मद यासीन द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?






