बनारस रेलवे स्टेशन पर बदनाम महिलाओं से दहशत में यात्री
स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय होटल संचालकों की सानिध्य में फल-फूल रही हैं बदनाम महिलाएं

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने दर्जनों की संख्या में बदनाम महिलाओं ने क्षेत्र के होटल संचालको की सांठगांठ से अवैध ठिकाना बना रखा है। बदनाम महिलाएं अपनी जाल में दूरदराज से आये यात्रियों को फंसाती है और होटल संचालकों की सहयोग से जिस्मफरोशी की धंधा कर यात्रियों को लूटती है, सफलता न मिलने पर बेखौफ मारपीट पर आमादा रहती है, ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्जनों की संख्या में बदनाम महिलाओं ने वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने लबे सड़क पर ठिकाना बना लिया है जहां सड़क के डिवाइडर पर बैठकर अपने जाल में यात्रियों को फंसाकर क्षेत्र के चिन्हित होटलो में ले जाती है। सूत्रो की माने तो सभी बदनाम महिलाओं की सम्पर्क क्षेत्र के होटल संचालकों से बनी रहती है जो बदनाम महिलाओं सहित उनके ग्राहको को होटल में कमरा मुहैय्या कराकर भारी कीमत वसूलते हैं। क्षेत्र के बदनाम महिलाओं को होटल संचालकों का साथ मिल जाने पर उनके व्यवसाय में दिन दूना रात चौगुना बरक्कत हो रही है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के होटल संचालक भी अवैध कमाई से मालामाल हो रहे हैं।
स्थानीय पुलिसकर्मियों की मदद से फल-फूल रहे हैं होटल संचालक
बदनाम महिलाओं के क्रियाकलाप से एक तरफ होटल संचालक मालामाल हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की सह पर क्षेत्रीय होटल संचालक अवैध रूप से बदनाम महिलाओं को कमरा मुहैय्या कराते हैं। सूत्रो की माने तो स्थानीय पुलिस अनियमितता बरतने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के वजाय उनसे भारी धन उगाही करती है।
प्रभारी निरीक्षक सिगरा ने बताया कि बदनाम महिलाओं द्वारा मारपीट किये जाने का प्रकरण सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है, रोडवेज पुलिस चौकी प्रभारी को बदनाम महिलाओं व क्षेत्र के होटलो को चिन्हित कर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है, जल्द ही अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है।
What's Your Reaction?






