1 जुलाई को बाबा काल भैरव की निकली स्वर्ण प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा,
varanasi वाराणसी काशी( kashi ) के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव जी की वर्ष 1954 में निर्मित स्वर्ण - रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य 69 वां शोभायात्रा 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 7:00 चौखंबा स्थित काठ की हवेली से स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी वाराणसी के तत्वावधान में निकाली जाएगी। उक्त जानकारी पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार सेठ ने दी।
What's Your Reaction?






