अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली केस की सीबीआई जाँच की मांग की है.

varanasi सीएम योगी आदित्यनाथ तथा अन्य को भेजे प्रत्यावेदन में अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस मामले में 01 तथा 02 मई 2022 को एसपी चंदौली द्वारा ट्विटर पर दिए गए विडियो बयान से साफ़ है कि उन्होंने पहले घटना के घर के अन्दर होने तथा आत्महत्या होने

varanasi सीएम योगी आदित्यनाथ तथा अन्य को भेजे प्रत्यावेदन में अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस मामले में 01 तथा 02 मई  2022 को एसपी चंदौली द्वारा ट्विटर पर दिए गए विडियो बयान से साफ़ है कि उन्होंने पहले घटना के घर के अन्दर होने तथा आत्महत्या होने आदि की संभावना व्यक्त की तथा बाद में भी बच्ची के पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट में दो चोटों के हलके चोट होने पर विशेष बल दिया. लगभग यही स्थिति एडीजी लॉ आर्डर के मीडिया बयान में भी सामने आती है.

उन्होंने कहा कि एसपी चंदौली व एडीजी लॉ आर्डर जैसे अफसरों के बयान पुलिस के बचाव में आते दिख रहे हैं. अतः न्यायहित तथा निष्पक्ष जाँच हेतु उस केस को यूपी पुलिस से बाहर सीबीआई से करवाया जाना नितांत आवश्यक दिखता है, ताकि मामले में निष्पक्ष तथा पूर्वाग्रहहीन विवेचना हो सके तथा लोगों का उस विवेचना पर पूरा बिश्वास बना रहे.

अतः अमिताभ तथा नूतन ने सीबीआई जाँच कराते हुए न्याय दिलाने जाने की मांग की है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow