अमृत योग माह : स्वास्थ्य विभाग की पहल पर 21000 ने किया योग

varanasi आगामी 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह जनपद में मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित जनमानस ने रोजाना योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं।

अमृत योग माह : स्वास्थ्य विभाग की पहल पर 21000 ने किया योग
अमृत योग माह : स्वास्थ्य विभाग की पहल पर 21000 ने किया योग

varanasi आगामी 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह जनपद में मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित जनमानस ने रोजाना योग के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं।


       मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि अमृत योग माह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 21,115 लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया।आदर्श ब्लॉक सेवापुरी के 38 चिकित्सा इकाइयों पर 2992 लोगों, आराजीलाइन की 49 इकाइयों पर 2437, बड़ागांव की 41 इकाईयों पर 1994, पिंडरा की 51 इकाईयों पर 1790, हरहुआ की 38 इकाईयों 2715,

चिरईगांव की 41 इकाइयों पर 2325, चोलापुर की 45 इकाइयों पर 2653, काशी विद्यापीठ की 38 इकाईयों पर 2372 एवं नगर की 24 इकाईयों पर 1837 लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान लोगों ने अलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, आसन, मुद्रा, प्रत्याहार, प्राणायाम, ध्यान और समाधि आदि प्रमुख योगासन किया। उक्त योग शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन करते हुए प्रातः 7 से 8 बजे तक किया गया। इसके साथ शिविर में योग के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow