एमएलसी चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम

लाइव यूपी। यूपी में एमएलसी चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की। कुल 36 में से 33 सीटें भाजपा ने जीत लीं। दो सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की। भाजपा को विधान परिषद में स्पष्ट बहुमत मिल गया है। इस चुनाव की खास बात यह रही

एमएलसी चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम

 

एमएलसी चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम
लाइव यूपी। यूपी में एमएलसी चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की। कुल 36 में से 33 सीटें भाजपा ने जीत लीं। दो सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की। भाजपा को विधान परिषद में स्पष्ट बहुमत मिल गया है। इस चुनाव की खास बात यह रही कि समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया और बसपा और कांग्रेस ने तो प्रत्याशी ही नहीं उतारे थे। गौरतलब है कि 36 सीटों में से 9 पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों के बाद आंकड़ा 33 सीटों पर पहुंच गया। दो सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के हिस्से गई हैं, वहीं एक सीट पर जनसत्ता दल को जीत मिली है। वैसे वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल को कारारी हार मिली और जेल में बंद बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह भारी मतों के अंतर से विजयी हुईं। गौरतलब है कि इससे पूर्व बृजेश सिंह एमएलसी रहे। इस सीट पर इस परिवार का वर्षों से कब्जा है। बृजेश सिंह को पिछली बार भाजपा ने अघोषित समर्थन दिया था। लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी की करारी हार में भी भाजपा की जीत है। वैसे भी चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी को इस बात का अहसास हो गया था कि वे चुनाव हार रहे हैं। इस बात का संकेत उन्होंने मीडिया को पहले ही दे दिया था। 


बाहुबलियों ने भी कराया ताकत का अहसास
विधान परिषद चुनाव में पूर्वांचल के बाहुबलियों ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली बृजेश सिंह के कुनबे को लगातार 5वीं बार वाराणसी सीट पर जीत हासिल हुई है। जौनपुर से सांसद धनंजय सिंह के करीबी भी लगातार दूसरी बार विधान परिषद पहुंच गए।

मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से बाहुबली श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। पूर्वांचल के चर्चित नामों की बात करें तो हत्या जैसे गंभीर आपराधिक आरोपों के आरोपी रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू बलिया से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबियों में शुमार विशाल सिंह चंचल गाजीपुर सीट से एमएलसी चुनाव जीतने में सफल रहे।

उधर, हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए गए एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह उर्फ रीशू ने आजमगढ़-मऊ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है। वाराणसी सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बीजेपी के सुदामा पटेल को चुनाव हरा दिया है। बृजेश सिंह लम्बे समय से जेल में हैं। भाजपा प्रत्याशी सुदामा पटेल यहां तीसरे नंबर पर सिमट गए। एमएलसी चुनावों में आमतौर पर देखा गया है कि सत्ताधारी दल को फायदा मिलता है। 
ये है विजयी प्रत्याशी 
लखीमपुर-अनूप कुमार गुप्ता-भाजपा
बांदा-हमीरपुर-जितेंद्र सेंगर-भाजपा
एटा-मैनपुरी-मथुरा- आशीष यादव व ओमप्रकाश सिंह-भाजपा
बुलंदशहर-नरेंद्र भाटी-भाजपा
अलीगढ़-ऋषिपाल-भाजपा
हरदोई- अशोक अग्रवाल-भाजपा
मिर्जापुर-सोनभद्र-श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह -भाजपा
बदायूं-वागीश पाठक-भाजपा
मुरादाबाद-बिजनौर-सत्यपाल सैनी-भाजपा
सीतापुर-पवन सिंह चौहान-भाजपा
लखनऊ-उन्नाव- रामचंद्र प्रधान-भाजपा
रायबरेली -दिनेश प्रताप सिंह-भाजपा
प्रतापगढ़-अक्षय प्रताप सिंह-निर्दलीय
सुल्तानपुर-शैलेन्द्र प्रताप सिंह-भाजपा
बाराबंकी-अंगद कुमार सिंह-भाजपा
बहराइच-प्रज्ञा त्रिपाठी-भाजपा
आजमगढ़-मऊ- विक्रांत सिंह रिशु-निर्दलीय
गाजीपुर-विशाल सिंह ’चंचल’-भाजपा
जौनपुर- बृजेश सिंह ’प्रिंशू’-भाजपा
वाराणसी-अन्नपूर्णा सिंह- निर्दल
प्रयागराज-डॉ. केपी श्रीवास्तव-भाजपा
झांसी-जालौन-ललितपुर- रमा निरंजन-भाजपा
कानपुर-फतेहपुर-अविनाश सिंह चौहान-भाजपा
इटावा-फर्रुखाबाद-प्रांशु दत्त-भाजपा
आगरा-फिरोजाबाद- विजय शिवहरे-भाजपा
मेरठ-गाजियाबाद-धर्मेंद्र भारद्वाज-भाजपा
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर- वंदना वर्मा- भाजपा
गोंडा-अवधेश कुमार सिंह-भाजपा
अयोध्या-हरिओम पांडेय-भाजपा
बस्ती-सिद्धार्थनगर-सुभाष यदुवंश- भाजपा
गोरखपुर-महाराजगंज-सीपी चंद- भाजपा
देवरिया-रतनपाल सिंह-भाजपा
बलिया- रविशंकर सिंह ’पप्प’ू- भाजपा
रामपुर-बरेली-महाराज सिंह-भाजपा
पीलीभीत-शाहजहांपुर-डॉ. सुधीर गुप्ता-भाजपा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow