चार धाम यात्रा : बदरीनाथ के लिए यात्री वाहन नृसिंह मंदिर से ही होंगे रवाना

चार धाम यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन के तरफ से जो ट्रैफिक प्लान बनाया गया है उसके तहत यात्रा वाहन पहले की तरह जोशीमठ से ही गुजारे जाएंगे।

चार धाम यात्रा : बदरीनाथ के लिए यात्री वाहन नृसिंह मंदिर से ही होंगे रवाना

चार धाम यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन के तरफ से जो ट्रैफिक प्लान बनाया गया है उसके तहत यात्रा वाहन पहले की तरह जोशीमठ से ही गुजारे जाएंगे। बदरीनाथ के लिए यात्रा वाहनों को मारवाड़ी चौक से नृसिंह मंदिर होते हुए  रवाना किया जाएगा, वहीँ दूसरी तरफ पेट्रोल पंप से मुख्य बाजार होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी। ठीक इसी ट्रैफिक प्लान के तहत लोकल वाहन भी गुजरेंगे।

गौरतलब है की जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के चलते कई जगहों पर बदरीनाथ हाईवे भी  तंग हालत में पहुंच गया है। सिंहधार में हुए माउंट व्यू और मलारी इन जैसे  होटलों के डिस्मेंटल कार्य के कारण से भी हाईवे की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इस जगह पर हाईवे लगभग 20 मीटर तक भू-धंसाव की चपेट में आया है। इन्ही वजहों के चलते पिछले लगभग एक महीने से छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही भी औली मार्ग से करवाई जा रही है। साथ ही साथ चारधाम यात्रा के निकट आने की वजह से यात्रा वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश भी की जा रही थी। लेकिन अब पुलिस प्रशासन की तरफ से सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पुराने ट्रैफिक प्लान को ही जारी खने का निर्णय लिया है। इस विषय पर और अधिक जानकारी देते हुए  बीआरओ के कमान अधिकारी मेजर आईना ने बताया की चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मलारी इन और माउंट व्यू होटल से जोशीमठ नगर के बदरीनाथ स्टैंड तक हाईवे का डामरीकरण कार्य किया जाएगा। होटलों का ध्वस्तीकरण कार्य पूर्ण होने के शीघ्र बाद हाईवे का सुधारीकरण कार्य शुरू किया जाएगा। पेट्रोल पंप से जेपी कॉलोनी व मारवाड़ी ब्रिज तक हाईवे की मरम्मत का काम यात्रा शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। वहीँ लोक निर्माण विभाग के सुरेंद्र पटवाल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की जोशीमठ के मारवाड़ी तिराहे से सिंहधार, नृसिंह मंदिर होते हुए पेट्रोल पंप तक हाईवे का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। जहां-जहां भू-धंसाव से हाईवे खराब है, वहां मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। दो जगहों पर हाईवे के पुश्ते क्षतिग्रस्त हैं, वहां यात्रा शुरू होने से पहले डामरीकरण कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow