चौहान समाज ने पूजा चौहान को दी श्रद्धांजलि मांगा न्याय

चौहान समाज ने पूजा चौहान को दी श्रद्धांजलि मांगा न्याय
-कहा हत्या की हो सीबीआई जांच दोषी को मिले सजा
वाराणसी। बीते दिनों पूजा चौहान की निर्मम हत्या के विरोध में चौहान समाज ने शनिवार को वाराणसी के तेलियाबाग पियरिया पोखरी स्थित वरिष्ठ समाज सेविका अर्चना चौहान के निवास पर जबरदस्त विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


शनिवार को चौहान समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरूष व बच्चों ने हाथो में न्याय के लिए लिखी विभिन्न स्लोगन तख्ती लेकर अपना विरोध दर्ज करते हुए हत्या के सीबीआई जांच की मांग की। इसके साथ ही सभी ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 23 मार्च को बलिया नगरा के गुलाब सरायराय गांव में 20 वर्षीय युवती पूजा चौहान का दरिंदों ने बल्ताकार कर हत्या कर दी थी इतना ही नहीं दरिंदों ने हत्या के बाद शव  को पेड़ पर लटका दिया। जो पुलिस व प्रदेश सरकार के संज्ञान में है पांच दिन बीत जाने के बाद अभी तक हत्यारे को पकड़ा नही ंजा सका। इतना ही नही ंबलिया पुलिस द्वारा कहना कि पूजा ने आत्महत्या की थी एक घिनौना बयान को दर्शाता है। चौहान समाज की एडवोकेट अर्चना चौहान ने कहा अगर पूजा चौहान आत्महत्या की होती तो कैसे हाथ बांधकर पेड़ पर लटक जाती पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करती तो चौहान समाज पूरे प्रदेश में सड़क पर उतकर विरोध दर्ज करेगी। विरोध में अखिलेश सिंह चौहान, जोगिन्दर चौहान, शुभम • बाबी, शिवशंकर चौहान, प्रदीप चौहान अभिषेक पिन्टू तिवारी, अजय पटेल, शिला देवी, समा चौहान तन्नू चौहान काजल चौहान, अजंली चौहान, अजगर अली आदि थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow