उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित पाँच दिवसीय 48वाँ राष्ट्रीय जूनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन के खेल-परिणाम
18 दिसम्बर। वाराणसी। उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मेजबानी में नेशनल हैण्डबाल एसोसियेशन इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर गर्ल्स नेशनल हैण्डबाल चैम्पियनशीप में 26 राज्यों से आये प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए ओलम्पिक में भी देश के लिए मेडल ले आने की शुभकामनाएं दी। पाँच दिवसीय 46वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आरम्भ दिनांक 16 दिसंबर से बड़ा लालपुर स्थित डा० भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल में चल रही है
उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित पाँच दिवसीय 48वाँ राष्ट्रीय जूनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन के खेल-परिणाम को जाने
18 दिसम्बर। वाराणसी। उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मेजबानी में नेशनल हैण्डबाल एसोसियेशन इंडिया द्वारा आयोजित जूनियर गर्ल्स नेशनल हैण्डबाल चैम्पियनशीप में 26 राज्यों से आये प्रतिभागियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए ओलम्पिक में भी देश के लिए मेडल ले आने की शुभकामनाएं दी। पाँच दिवसीय 46वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आरम्भ दिनांक 16 दिसंबर से बड़ा लालपुर स्थित डा० भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल में चल रही है
जिसमें संपूर्ण देश से कुल 26 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज तीसरे दिन के खेलों की शुरुआत प्रातः 09:00 बजे से श्री अम्बरीश सिंह 'भोला (सदस्य विकास प्राधिकरण) एवं श्री संजीव सिंह (जिलाउपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी, वाराणसी) की उपस्थिति में हुआ। ज्ञानदीप इग्लिश स्कूल के अध्यक्ष डा० आर० बी० सिंह एवं प्रबंध निदेशक डा0 नीलम सिंह जी ने माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिहन देकर उन्हें सम्मानित किया।
आज खेले गये प्री-क्वाटर फाइनल मैचों में उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 32 गोल से. दिल्ली ने बिहार को 35 गोल से, महाराष्ट्रा ने छतीसगढ़ को 17 गोल से, राजस्थान ने पश्चिम बंगाल को 23 गोल से और मुम्बई हैण्डबाल एकेडमी ने हरियाणा को 23 गोल से पराजित किया। रोमांचक मैचों में कुछ प्रतिभागियों ने सर्वाधिक गोल करके अपनी टीमों के लिए सर्वाधिक सहयोग दिया। जैसे आर्यावर्त टीम की मोनिका ने 11 गोल, चण्डीगढ़ की काजल ने 11 गोल, गुजराज की तनु ने 11 गोल, झारखण्ड की रीतिका ने 10 गोल, यूपी टीम की मुस्कान न 10 गोल, दिल्ली की सुरक्षा ने गोल, राजस्थान टीम की नोरकी ने 7 गोल, महाराष्ट्रा टीम की अर्पिता ने 6 गोल तथा हरियाणा टीम की स्वीटी और रितु ने चार-चार गोल करके अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परिणाम नियुक्त रेफरी के निर्णय के आधार पर घोषित किया गया। उक्त अवसर पर अमित पाण्डेय (आयोजक सचिव उत्तर प्रदेश हैण्डबाल एसोसियेशन), श्री शंकर यादव (पूर्व पार्षद), श्री अरविंद सिंह, श्री
What's Your Reaction?






