जिला स्तरीय दुर्गा चालीसा अखंड पाठ का हुआ शुभारंभ

वाराणसी के पंचायती बाग नाटी इमली ग्राउंड में 24 घंटे का जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ का हुआ शुभारंभ कोषाध्यक्ष रामबाबू सेठ ने बताया कि धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा विश्व शांति जनकल्याण सामाजिक सद्भावना एवं धर्म रक्षार्थ आत्मोथान हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया गया

वाराणसी के पंचायती बाग नाटी इमली ग्राउंड में 24 घंटे का जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ का हुआ शुभारंभ कोषाध्यक्ष रामबाबू सेठ ने बताया कि धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा विश्व शांति जनकल्याण सामाजिक सद्भावना एवं धर्म रक्षार्थ आत्मोथान हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया गया

जिसका केंद्रीय कार्यालय परम पूज्य सदगुरुदेव जी के द्वारा स्थापित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम स्थित है इस पावन पवित्र आश्रम अस्थल में श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ परम पूज्य सदगुरुदेव जी महाराज के संरक्षण एवं निर्देशन व आशीर्वाद से दिनांक 15 4 1997 से अनवरत अनंत काल के लिए सतत चल रहा है इसी क्रम में जन जन के कल्याण हेतु भारतवर्ष के प्रत्येक प्रांतों के जिलों तहसीलों व मां भक्तों के घरों पर 24 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा के अखंड पाठ आज हो रहा है इसका समापन 4 सितंबर 11:00 बजे पंचायती बाग नाटी इमली ग्राउंड में होगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow