आईआईवीआर के निदेशक डॉ. टी के बेहरा बरवाले पुरस्कार से सम्मानित

आईआईवीआर, वाराणसी के निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा को वर्ष 2022 लिए नई दिल्ली स्थित संस्था आई. एस. पी. जी. आर. द्वारा प्रतिष्ठित डॉ बी आर बरवाले पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार डॉ. बेहेरा को सब्जी फसलों के पौधों के आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण और दीर्घकालिक उपयोग पर किये गए उनके उल्लेखनीय अनुसंधान और विकास कार्यों के मद्देनजर प्रदान किया गया है,

आईआईवीआर के निदेशक डॉ. टी के बेहरा बरवाले पुरस्कार से सम्मानित

आईआईवीआर के निदेशक डॉ. टी के बेहरा बरवाले पुरस्कार से सम्मानित 

आईआईवीआर, वाराणसी के निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा को वर्ष 2022 लिए नई दिल्ली स्थित संस्था आई. एस. पी. जी. आर. द्वारा प्रतिष्ठित डॉ बी आर बरवाले पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार डॉ. बेहेरा को सब्जी फसलों के पौधों के आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण और दीर्घकालिक उपयोग पर किये गए उनके उल्लेखनीय अनुसंधान और विकास कार्यों के मद्देनजर प्रदान किया गया है,

जिसमें जलवायु परिवर्तन के सापेक्ष पौधों की नई किस्मों और रोपण सामग्रियों का विकास और प्रबंधन शामिल है. डॉ. बेहेरा द्वारा किये जा रहे कार्यों में सब्जी फसली पौधों के अद्वितीय जर्मप्लाज्म का संग्रहण, मूल्यांकन, लक्षण वर्णन, संरक्षण और अनुप्रयोग शामिल हैं। इस वार्षिक अवार्ड में डॉ आर एस परोदा, अध्यक्ष, आईएसपीजीआर की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान पट्टिका प्रदान की गई। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने डॉ बेहेरा को सम्मानित किया. डॉ. बेहेरा को पहले भी हूकर पुरस्कार, फुलब्राइट-नेहरू अकादमिक और व्यावसायिक उत्कृष्टता फैलोशिप और डॉ. विश्वजीत चौधरी स्मारक पुरस्कार जैसे उत्कृष्ट शोध एवं विकास पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow