बृद्ध माताओ को बेटे का अनुभव कराएं समाजसेवी उद्योगपति कालीन निर्यातक :- लालचंद मोयँ
गुरुवार;- मिर्जापुर वृद्ध महिला आश्रम विंध्याचल मिर्जापुर के वृद्ध महिलाओं के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली दिन रहा, आश्रम में भदोही जनपद के प्रमुख समाज सेवी उद्योगपति कालीन निर्यातक माननीय लालचंद मोयँ जी ने बृद्ध माताओ के मनोबल, उत्साह माताओ के गम भूलाने के लिए अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से बृद्ध माताओं के साथ केक काटकर अपने कर कमलो द्वारा निराश्रित बृद्ध माताओ को केक खिलाकर अद्वितीय कार्य किया ,अपना जन्मदिन के शुभ अवसर पर माताओं को केक खिलाते समय माताएं काफी प्रफुल्लित रही तथा बार बार उनके हाथ आशीर्वाद स्वरूप उठते रहे

गुरुवार;- मिर्जापुर वृद्ध महिला आश्रम विंध्याचल मिर्जापुर के वृद्ध महिलाओं के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली दिन रहा, आश्रम में भदोही जनपद के प्रमुख समाज सेवी उद्योगपति कालीन निर्यातक माननीय लालचंद मोयँ जी ने बृद्ध माताओ के मनोबल, उत्साह माताओ के गम भूलाने के लिए अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से बृद्ध माताओं के साथ केक काटकर अपने कर कमलो द्वारा निराश्रित बृद्ध माताओ को
केक खिलाकर अद्वितीय कार्य किया ,अपना जन्मदिन के शुभ अवसर पर माताओं को केक खिलाते समय माताएं काफी प्रफुल्लित रही तथा बार बार उनके हाथ आशीर्वाद स्वरूप उठते रहे जन्मदिन के केक कटने के शुभ अवपर पर पूरे परिवार के साथ पुत्र अरुण मौर्य, पुत्रियों, पुत्रवधू तथा बृद्ध महिला आश्रम के सँरक्षक लायंस रोटरी क्लब गौरव मिर्जापुर के चेयरमैन माननी. दीपक कुशवाहा जी वृद्ध माताओं के बीच केक काटकर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया ,जन्मदिन के शुभ अवसर पर लालचंद मौयँ ने वृद्ध महिलाओं के लिए दैनिक उपयोग के ड्राई फूड खाने का सामान, ठंडा तेल ,लाई, बिस्किट ,साबुन ,तेल ,नहाने व कपडा धोने का साबुन तथा माताओं को भोजन के लिए खाद्यान्न ,शाम का भोजन अपने कर कमलों द्वारा माताओं को बितरण किया ,इस शुभ अवसर पर माताओं ने प्रमुख समाज सेवी श्री लाल चंद मोयँ जी को पुष्प वर्षा कर उनके सफल जीवन के लिए मां विंध्यवासिनी से कामना की।\
आश्रम के प्रबंधक शकल नारायण मौर्य ने जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे प्रमुख समाज सेवी श्री लालचंद मौयँ जी इसी तरह स्वास्थ्य लबरेज होकर गरीबों के हर लड़ाई में शामिल होकर अपने कुल परिवार का नाम रोशन करें तथा जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में आश्रम कि अधिक्षिका सुश्री रूपा जी श्री श्याम सुंदर ,सीमा ,रागिनी ,दशरथ, शतनी, शांति ,नीलू आदि सभी आश्रम के सभी लोगो ने जन्मदिन कि बधाई दी ,इस कायँक्रम से आश्रम कि बृद्ध माताओ मे काफी खुशी का माहौल रहा।
What's Your Reaction?






