सोनभद्र के इस गाँव में पानी के लिए तरस रहे है लोग , देखे ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट

ग्राउंड जीरो खबर सोनभद्र उत्तर प्रदेश मनोज सिंह राणा खास रिपोर्ट सोनभद्र में म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुछ वर्ष पहले चर्चा में रहने वाला मकरा, लमरी और आसपास के कई गांवों में लगातार कई महीने मेडिकल कैंप लगा था। यह गांव वही है जहां दूषित पानी पीने से छोटे-छोटे बच्चों का अचानक अज्ञात बीमारी के कारण लगातार मौत होने लगी थी । गांव निवासियों द्वारा सूचना पर जिसकी खबर मनोज सिंह राणा के द्वारा प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य विभाग एवं आला अधिकारी द्वारा जांच प्रक्रिया शुरू कर दूषित पानी से निजात दिलाते हुए टैंकर की व्यवस्था किया गया था ।

सोनभद्र के इस  गाँव में पानी के लिए तरस रहे है लोग , देखे ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट 
 ग्राउंड जीरो  खबर 
सोनभद्र उत्तर प्रदेश
मनोज सिंह राणा खास रिपोर्ट


सोनभद्र में म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत कुछ वर्ष पहले चर्चा में रहने वाला मकरा, लमरी और आसपास के कई गांवों में लगातार कई महीने मेडिकल कैंप लगा था। यह गांव वही है जहां दूषित पानी पीने से छोटे-छोटे बच्चों का अचानक अज्ञात बीमारी के कारण लगातार मौत होने लगी थी । गांव निवासियों द्वारा सूचना पर जिसकी खबर मनोज सिंह राणा के द्वारा प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य विभाग एवं आला अधिकारी द्वारा जांच प्रक्रिया शुरू कर दूषित पानी से निजात दिलाते हुए टैंकर की व्यवस्था किया गया था । 


 सोनभद्र ;- जब तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ना हो जाए साथ ही गांव में लगे हैंडपंपों की जांच  की प्रक्रिया का आदेश दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हैंडपंप का पानी पीने योग्य है । किंतु अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों को दर किनारे कर गांव का वर्तमान प्रधान अपने चेहतों को जल की व्यवस्था दिए हैं ।

गांव के लोग शुद्ध जल के लिए त्रस्त है। दो-तीन दिन में टैंकर जाता है । गांव के सभी लोग उसी टैंकर से पानी लेते हैं कम मात्रा में पानी मिलता है जो उनके पीने की मात्रा को भी पूर्ण नहीं कर पाता है । गांव के सभी लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है ।

एक तरफ सरकार शुद्ध जल संसाधन पर करोड़ों रुपए खर्च करते हुए कार्य में  तेजी ला रही है वहीं दूसरी तरफ गांव में अभी तक सुस्त गति में पाइप लाइन बिछाने का कार्य हो रहा हैं । स्थानिक ग्रामीणों का आरोप है की आला अधिकारी कभी जांच करने नहीं आते ।


इस संबंध में ग्राम प्रधान  रामसजीवन जी से फोन पर पूछने पर उल्टा  ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कैमरा से अपने को बच बचाते  दिखे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow