अग्निवीर योजना के विरोध में आगजनी व तोडफ़ोड़ के मामले में अधिवक्ता राहुल राज को मिलीं अग्रिम जमानत

अग्निवीर योजना के विरोध में आगजनी व तोडफ़ोड़ के मामले में अधिवक्ता राहुल राज को मिलीं अग्रिम जमानत

वाराणसी। अग्निवीर योजना के विरोध में आगजनी व तोड़फोड़ करने के मामले में अधिवक्ता राहुल राज को राहत मिल गई। सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने लक्षीपुरा, आन्ध्रापुल, नदेसर थाना कैंट निवासी आरोपित अधिवक्ता राहुल राज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की दशा में 50-50 हजार रुपये की दो एवं जमानतें एवं बंधपत्र देनें पर अग्रिम जमानते पर रिहा करने का आदेश दिया।अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह, विकास चौहान व प्रमोद मौर्य ने पक्ष रखा। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा लालता पांडेय ने 17 जून 2022 को जैतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 17 जून 2022 समय लगभग 09:45 पर थाना आदमपुर व थाना जैतपुरा में शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु जवान वाहन संख्या UP64G0321 ट्रक चालक असलम अन्सारी व वाहन संख्य UP64GO186 बस चालक संजय चौधरी के साथ PC अभय कुमार त्रिपाठी के हमरहा रवाना था, ज्योंही गाडियां सिटी स्टेशन से लगभग 500 मीटर पहलें पानी की टंकी के पास पहुंचे थे कि सिटी स्टेशन के तरफ से लगभग 50- 55 की संख्या में अज्ञात भीड सिर पर गमछा बांधे हुए दौड़ते आये। उस समय वाहन की गति लगभग 25-30 प्रति किमी था. अचानक वाहनो पर पथराव करने लगे और पथराव करते हु ये चौकाघाट के तरफ निकल गये। पथराव में आरक्षी शत्रुधन कुमार व आरक्षी परम प्रकाश ठाकुर को हाथ व चेहरे पर हल्की चोटे आयी। दोनों आरक्षियों का प्राथमिक उपचार शिव प्रसाद सदर चिकित्सालय में कराया गया। इसके अतिरिक्त वाहन संख्या UP64G0186 बस व UP64G0321 के दाहिने साईड का खिड़की शीशा है।

 *सरकार द्वारा मुझे फ़र्जी मुकदमे में फ़साया गया*

अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर होने के बाद अधिवक्ता राहुल राज ने मिडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मुझे फ़र्जी मुकदमे में सरकार द्वारा फ़साया गया है क्योंकि मै विपक्षी दल में सक्रिय राजनिति करता हूँ एवं 2022 विधानसभा अजगरा से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा। साथ ही मैं एक वचितदलित समाज से आता हूँ। सरकार जातिवाद कर विशेष रुप से दलित पिछडो को राजनिति में भागीदारी नही लेने देना चाहती, राहुल राज का कहना है मैं केवल सामाजिक परिवर्तन की लडाई लडता हू और देश में समता, समानता, बन्धुता एव भाईचारा को स्थापित करना चाहता हूँ साथ हर वर्ग हर जाति हर मजहब का सम्मान करता हूँ। बस इसी कारणों से सरकार मुझे फ़र्जी फ़सा रही है। 

राहुल राज का कहना है कि मैने अपने बार काउंसिल द्वारा इस प्रकरण में जांच कि भी मांग की थी कि जांच कर यदि मैं दोषी पाया जाता हूँ तो मै सजा के लिए तैयार हूँ, किन्तु कोई जांच नही कि गयी, आप को बता दू कि मैं खुद एक पिड़ित हू, मुझे 2021 मे गोली मारी गयी थी, जिसमे मैं हमेशा विमार रहता हूँ। 

इस अग्निवीर योजना मे हुए हिसा मे मेंरी किसी भी प्रकार से कोई भूमिका नही रही है और मै संविधान को मानने वाला व्यक्ति हू, मै यदि इस योजना का विरोध करता तो संविधानिक तरीके से करता न कि हिसा से हालांकि मेरा वैचारिक विरोध जरुर है इस अग्निवीर योजना से, और इस देश के सैनिक जवानो की लडाई मे संविधानिक तरीके से आगे इस लडाई मे मैं उन्के साथ हूँ..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow