हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से सुपरवाइजर की मौत, सिगरा स्टेडियम में कर रहा था निर्माण कार्य

वाराणसी। सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में निर्माण कार्य के दौरान सोमवार की सुबह 11 बजे 25 वर्षीय सुपरवाइजर राजकिशोर झा की मौत हो गई। इस घटना से स्टेडियम में अफरातफरी मच गई। इस घटना से वहां काम कर रहे मजदूरों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए हाइड्रा छोड़कर उसका चालक भाग निकला। इस मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर पर मौके से फरार हाइड्रा के ड्राइवर के खिलाफ सिगरा थाने में धारा 279/304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि स्टेडियम में काफी दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। झारखंड के रांगा साहेबगंज थाना क्षेत्र के निवासी मनोज झा का बेटा राजकिशोर कार्यदायी संस्था का सुपरवाइजर था। कार्य के दौरान हाइड्रा का चालक वाहन को आगे-पीछे कर रहा था। इसी दौरान राजकिशोर हाइड्रा की चपेट में आ गया। वह कम्पनी में छह माह से काम कर रहा था।
What's Your Reaction?






