विधवा की कड़ी फसल को पाटीदारो ने ट्रैक्टर से रौंदा , महिला तहसी पर ही दे रही धरना

रोहनिया ।  पटीदारों द्वारा खेत की फसल को रौदने को लेकर सोमवार को राजातालाब तहसील पर रखौना गांव की निवासी प्रेमलता देवी सुबह से ही धरने पर बैठ गयी। प्रेमलता का कहना था कि उसकी तीन विश्वा खड़ी फसल को पटीदार ने रौंदकर खराब कर दिया है।जिसको उनके पाटीदार दीनानाथ ने रविवार की सुबह को ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गयी।

विधवा की कड़ी फसल को पाटीदारो ने ट्रैक्टर से  रौंदा ,  महिला तहसी पर ही दे रही धरना

विधवा की कड़ी फसल को पाटीदारो ने ट्रैक्टर से  रौंदा ,  महिला तहसी पर ही दे रही धरना   रोहनिया ।  पटीदारों द्वारा खेत की फसल को रौदने को लेकर सोमवार को राजातालाब तहसील पर रखौना गांव की निवासी प्रेमलता देवी सुबह से ही धरने पर बैठ गयी। प्रेमलता का कहना था कि उसकी तीन विश्वा खड़ी फसल को पटीदार ने रौंदकर खराब कर दिया है।जिसको उनके पाटीदार दीनानाथ ने रविवार की सुबह को ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गयी।


   महिला का कहना था कि वह विधवा है और उसे कोई बच्चे भी नहीं है। उसके भरण पोषण का एकमात्र सहारा 3 विश्वा खेत ही है। जिस पर उसके पटीदार दीनानाथ की नजर हैं।वे अक्सर मारपीट करते रहते हैं। रखौना से घर छोड़कर भागने को कहते हैं। महिला ने बताया कि वह पंद्रह दिन पहले भी तहसील में शिकायती पत्र दी थी किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई।सोमवार को धरने पर बैठ महिला अपने पड़ोसियों से अपनी जान माल का खतरा बताया। शाम तक उसका धरना जारी रहा।इस संबंध में तहसीलदार राजातालाब का कहना था कि महिला को घर जाने के लिए समझाया जा रहा है।साथ ही मिर्जामुराद थाने को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow