सिविरलाइन क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने चालक को पीटा और ट्राफिक सब-इंस्पेक्टर ने कागजात अनदेखा कर किया वाहन सीज

प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटरों का आतंक प्रयागराज। सिविरलाइन थाना क्षेत्र के हनुमान

सिविरलाइन क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने चालक को पीटा  और ट्राफिक सब-इंस्पेक्टर ने कागजात अनदेखा कर किया वाहन सीज

प्रयागराज। सिविरलाइन थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ अपने चार अज्ञात साथियों के साथ निजी चार पहिया वाहन चालक महेश कुमार यादव पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हिस्ट्रीशीटर के रिस्तेदार ट्राफिक सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद मुकीम ने वाहन के कागजात को अनदेखा कर वाहन सीज किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया।


       महेश कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी से निजी कार लेकर प्रयागराज हाईकोर्ट आया था और वापस लौटते समय हनुमान मंदिर के समीप एक दुकान पर कार रोककर खरीददारी कर रहा था उस दौरान अर्टिगा कार से प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ अपने चार अज्ञात साथियों के साथ पीड़ित के कारण के सामने खड़ी कर दिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने लगा। पीड़ित ने कारण पूछा तो वह आगबबूला हो गया और वाहन चालक की पीटाई कर जान से मारने की नियत से गला दबा दिया, जिससे पीड़ित असहज हो गया। क्षेत्रीय नागरिकों के बीच-बचाव से किसी तरह पीड़ित का जान बचा। पीड़ित का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शरीफ ने वाहन चालक से रंगदारी की मांग किया था न देने पर पीटाई की गयी। पीड़ित का आरोप है कि मोहम्मद शरीफ ने पीटाई करने के बाद अपने रिश्तेदार क्षेत्रीय ट्राफिक सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद मुकीम को मौके पर बुलाया। सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद मुकीम ने निजी चार पहिया वाहन को सीज करने की धमकी दिया तो पीड़ित ने वाहन का कागजात दिखाया उसके उपरांत भी उन्होंने कागजात को अनदेखा कर वाहन सीज कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow