कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज के बीच बनेगा अंडरपास, यात्रियों को होगी सहूलियत 

कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज के बीच बनेगा अंडरपास, यात्रियों को होगी सहूलियत 

वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज के बीच बनेगा अंवाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज यात्रियों की सहूलियत के लिए अंडरपास बनाया जाएगा। पहले से प्रस्तावित डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अंडरपास बनने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 

कैंट रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है। उन्हें काफी घूमकर जाना पड़ता है। इसके चलते जाम भी फंस जाते हैं। वहीं कुछ लोग जल्दबाजी में जीटी रोड पार करने लगते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को होती है, जिनके साथ बच्चे और सामान अधिक रहता है। यात्रियों की सहूलियत के लिए कैंट रेलवे स्टेशन व रोजवेज बस अड्डे के बीच अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने जगह और खाली कराई जाएगी। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ढांचा तैयार किया जाएगा। अधिक स्थान घेरने वाले फव्वारा आदि का निर्माण से बचा जाएगा। अंडरपास का ऐसा डिजाइन बनेगा, जो धर्म और पर्यटन के इर्द-गिर्द हो। 


कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित बताते हैं कि स्टेशन से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। रोडवेज बस स्टेशन से भी यात्री आवागमन करते हैं। उन्हें सड़क पार करने में दिक्कत होती है। अंडरपास निर्माण से सहूलियत होगी। इसके प्रस्ताव पर विचार चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow