रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स एवं बनारस क्लब द्वारा महिला कार रैली का आयोजन होगा 28 अप्रैल को।

रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स एवं बनारस क्लब द्वारा महिला कार रैली का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बर्ज से होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल रहेंगे इस रैली में लगभग 65 महिलाएं भाग ले रही हैं।

रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स एवं बनारस क्लब द्वारा महिला  कार रैली का  आयोजन होगा  28 अप्रैल को।

रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स एवं बनारस क्लब द्वारा महिला  कार रैली का  आयोजन होगा  28 अप्रैल को।

रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स एवं बनारस क्लब द्वारा महिला  कार रैली का  आयोजन दिनांक 28 अप्रैल 2024 को प्रातः 8 बर्ज से होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु नागपाल रहेंगे इस   रैली में लगभग 65 महिलाएं भाग ले रही हैं।


बनारस क्लब से रैली की शुरुआत होगी जहां जिलाधिकारी  एस राजलिंगम फ्लैग ऑफ करके रैली की शुरुआत करेंगे। सभी सहभागियों को एक प्रश्न पत्र दिया जायेगा जिसमे विभिन्न हिंट्स लिखे होंगे। उन्ही हिट्स के द्वारा सभी को सही रास्ता चुनकर रैली को पूरा करना होगा ।
जो गाड़ी सबसे कम समय में सभी पॉइंट्स को कवर करते हुए वापस आयेगी उसे विजेता घोषित किया जाएगा। इस रैली में विजेता एवं उपविजेता के अलावा भी लगभग 40 से अधिक विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार दिए जाएंगे।
कार्यक्रम का समापन पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा॥ पत्रकार  वार्ता में डॉ एन पी सिंह (सचिव बनारस क्लब ) सी.ए. अतुल सेठ (कोषाध्यक्ष बनारस क्लब ) कुशाग्र अग्रवाल (अध्यक्ष रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स) रितेश टिबरेवाल (सचिव रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स) अभिनव पांडेय । कोषाध्यक्ष रोटरी क्लब वाराणसी रॉयल्स) मुख्य रूप से मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow