लोहता में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

varanasi, लोहता: थाना  क्षेत्र लखमीपुर गांव निवासी जय कुमार 21 वर्ष ने शनिवार की दोपहर किचन में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया मिली जानकारी के अनुसार मृतक कंप्यूटर क्लास करके दोपहर बाद घर आया और गांव के लड़को के साथ कुछ देर बैठा था फिर एकाएक उठा और  घर जाकर टीन शेड से बने किचन में लगी बल्ली में गमछे से फसा कर आत्महत्या कर लिया ।

लोहता में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

लोहता में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

 varanasi, लोहता: थाना  क्षेत्र लखमीपुर गांव निवासी जय कुमार 21 वर्ष ने शनिवार की दोपहर किचन में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया मिली जानकारी के अनुसार मृतक कंप्यूटर क्लास करके दोपहर बाद घर आया और गांव के लड़को के साथ कुछ देर बैठा था फिर एकाएक उठा और  घर जाकर टीन शेड से बने किचन में लगी बल्ली में गमछे से फसा कर आत्महत्या कर लिया । घर वाले जब खेत से आए तो किचन का आदर से दरवाजा बंद होने पर कुछ शक हुआ। फिर दरवाजा तोड़कर  दोपहर लगभग 3 बजे फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा तो सबके होश उड़ गए।आनन फानन में शव को नीचे उतारा। इसके बाद रोना-पीटना मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।


फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक जय कुमार आई टीआई किया था। मृतक के पिता ने बताया कि इकलौता पुत्र था और एक बेटी है। ग्रामीणों के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी लोहता प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,मामले की जांच की जा रही है। वही मृतक के पिता अर्जुन कुमार व मां पुष्पा देवी दहाड़े मार मार कर रो रही थी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow