आज वाराणसी पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, देखेंगे गंगा आरती  

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लखनऊ से विशेष ट्रेन से शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति गंगा

आज वाराणसी पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, देखेंगे गंगा आरती  

वाराणसी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लखनऊ से विशेष ट्रेन से शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति गंगा आरती, काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन पूजन और पड़ाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे। शनिवार को विशेष विमान से वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगी।

विशेष ट्रेन से वाराणसी पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति सपरिवार शुक्रवार की शाम को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से वे बरेका में विश्राम के बाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। अगले दिन शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बरेका में दोपहर का भोजन करेंगे और यहां से वे पड़ाव में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे। यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर बनी थ्रीडी फिल्म का अवलोकन करने के साथ ही उस परिसर में बने संग्रहालय को भी देखेंगे।

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। निर्धारित मार्गों पर जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग से होकर गुजारा जाएगा। शनिवार को डायवर्जन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।


शुक्रवार को बनारस जंक्शन (मंडुवाडीह) से दशाश्वमेध, दशाश्वमेध से बरेका गेस्ट हाउस जाने वाला मार्ग, बरेका गेस्ट हाउस व भिखारीपुर से श्री काशी विश्वनाथ मार्ग तक कोई भी वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। जबकि शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से दीन दयाल स्मृति उपवन सूजाबाद पड़ाव तक और बीच में पड़ने वाले सभी मार्गों मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोल गड्डा, राजघाट आदि मार्ग पर सभी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow