रोजा इफ्तार के बाद BHU   कुलपति का  विवाद से नहीं छूट रहा पीछा ,परशुराम जयंती में शामिल न होने छात्रों  ने कुलपति का फूंका पुतला 

VARANASI :- वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU ) में कुलपति द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर छात्र आए दिन विरोध स्वरूप कुछ ना कुछ कर रहे हैं। इसी क्रम में आज छात्रों ने कुलपति आवास के सामने भगवान परशुराम की जयंती मनाई और कुलपति का पुतला दहन किया।

VARANASI :- वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय(BHU ) में कुलपति द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर छात्र आए दिन विरोध स्वरूप कुछ ना कुछ कर रहे हैं। इसी क्रम में आज छात्रों ने कुलपति आवास के सामने भगवान परशुराम की जयंती मनाई और कुलपति का पुतला दहन किया। दरसल  छात्रों ने कुलपति को  परशुराम जयंती में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन कुलपति नहीं जिससे छात्र उग्र होगये  और कुलपति खिलाफ नारे बजी करने लग इसके बाद नाराज छात्रों ने कुलपति पुला भी फुका जिसको लेकर bhu के सुरक्षा कर्मियों से नोज झोक भी हुई  |

 बता दें कि बीएचयू कुलपति द्वारा महिला महाविद्यालय में पिछले दिनों इफ्तार पार्टी में शामिल होने का छात्र विरोध करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में आज पुतला दहन कर रहे छात्रों व सुरक्षाकर्मियों में जमकर पुतले की छिना झपटी हुई। इस दौरान छात्रों ने जमकर कुलपति विरोधी नारे भी लगाए। छात्रों ने कहा कि जब तक कुलपति लिखित रूप से माफी नहीं मांग लेते हम लोग अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को इस्लामिक विश्वविद्यालय किसी भी शर्त पर नहीं बनने देंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि पांडे, आशीर्वाद दुबे, पल्लव सिंह, अक्षत पांडे, अवलंब दुबे, राहुल, मृत्युंजय तिवारी उर्फ आजाद सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow