ऑटो यूनियन संघ ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन

वाराणसी :-ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वाहन स्टैंड विस्तारीकरण के संदर्भ में हमारो चालकों ने धरना प्रदर्शन कर कर अपना विरोध दर्ज करवाया लेकिन हमें सिर्फ हर बार की तरह आश्वासन ही मिलता है इस बार नगर आयुक्त महोदय से हम मांग करते हैं

संपूर्ण ऑटो रिक्शा ई-रिक्शा वाहन स्टैंड विस्तारीकरण के संदर्भ में आज उत्तर प्रदेश ऑटो चालक यूनियन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया।


वाराणसी :-ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वाहन स्टैंड विस्तारीकरण के संदर्भ में हमारो चालकों ने धरना प्रदर्शन कर कर अपना विरोध दर्ज करवाया लेकिन हमें सिर्फ हर बार की तरह आश्वासन ही मिलता है इस बार नगर आयुक्त महोदय से हम मांग करते हैं कि आप उक्त स्थानों की जांच कराकर मानक के साथ ऑटो रिक्शा स्टैंड मुहैया कराएं जिससे जाम की समस्या ना हो और यातायात पर्यटकों को भी राहत मिल सके अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम आगे चलकर बृहद रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर आयुक्त की होगी। धरना में मुख्य रूप से अजय चौबे ,ईश्वर सिंह, मुमताज अहमद सहित कई अन्य चालक एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow