विभिन्न मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन,

varanasi उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों के हक अधिकार एवं सम्मान को लेकर अधिकार सभा एवं सम्मान समारोह किया गया,

varanasi उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों के हक अधिकार एवं सम्मान को लेकर अधिकार सभा एवं सम्मान समारोह किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के

प्रांतीय संरक्षक एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी  बाबूलाल मौर्य  ने प्रथम सत्र में कहा कि बिना कार्य दायित्वों की सेवा नियमावली बनाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है परिश्रम देने के नाम पर योगी सरकार मानदेय बढ़ाने की घोषणा करती है मानदेय बढ़ा दिया गया लेकिन आज तक कोई भी बढ़ा मानदेय नहीं मिला जिससे प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारियों में रोष

एवं असंतोष व्याप्त है अधिकार सभा को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी पदाधिकारियों ने निम्न मांग किया

अधिकार सभा के द्वितीय सत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अतिथि के रुप में उपस्थित प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जी एवं श्रीमती पूनम मौर्या अध्यक्ष जिला पंचायत वाराणसी एवं हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा वाराणसी को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट किया तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया उपस्थित अतिथियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मांगों को जायज बताया इनके कार्यों की सराहना करते हुए सरकार से मांग पूरी करवाने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगिता कुमारी, रीता सिंह, शकुंतला यादव ,अंजना सोनी, शैल सिंह, रानू मौर्य ,मनोरमा देवी, विजय कुमार पांडे, शशि कला पाल, सरिता पांडे, नगीना देवी, कृष्ण जयसवाल, अंबिका सेठ,सीता साहनी सुदामा देवी मीना कुमारी रेखा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने समस्या के निदान एवं हक अधिकार के लिए जोरदार तरीके से सरकार से गुजारिश की मेरे साथ हो रहे नाइंसाफी पर रोक लगाई जाए। कार्यक्रम का संचालन लीला सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजलि मौर्या ने किया।

रिपोर्ट प्रेम शर्मा :-  वाराणसी,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow