संत अतुल आनंद स्कूल में ब्लैक बेल्ट र को किया गया सम्मानित
वाराणसी :- दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार की शाम को शिवपुर स्थित सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल , गिलट बाजार के सभागार में विद्यालय के प्रतिभाशाली कराटे प्रशिक्षुओं ने कलर बेल्ट परीक्षा दी, परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में भारत के गौरव काशी के रत्न, #पांचवाविश्वरिकॉर्ड गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य "#श्रीराम_चरितमानस " को 138 घण्टे 41 मिनट 02 सेकेंड का गीत गाकर नया रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले हम सभी के बड़े भाई डा जगदीश पिल्लई सर एवम् संत अतुलानन्द रचना परिषद के सचिव एवं आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री राहुल सिंह सर द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए आत्मा से महात्मा के सार्थक महत्व पर प्रकाश डाला,जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को विस्तार करने सिर्फ सहायक ही नहीं अपितु फलीभूत भी साबित होगा ।

वाराणसी :- दिनांक 27 मई 2023 दिन शनिवार की शाम को शिवपुर स्थित सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल , गिलट बाजार के सभागार में विद्यालय के प्रतिभाशाली कराटे प्रशिक्षुओं ने कलर बेल्ट परीक्षा दी,
परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में भारत के गौरव काशी के रत्न, #पांचवाविश्वरिकॉर्ड गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित महाकाव्य "#श्रीराम_चरितमानस " को 138 घण्टे 41 मिनट 02 सेकेंड का गीत गाकर नया रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले
हम सभी के बड़े भाई डा जगदीश पिल्लई सर एवम् संत अतुलानन्द रचना परिषद के सचिव एवं आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन श्री राहुल सिंह सर द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,वहीं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए आत्मा से महात्मा के सार्थक महत्व पर प्रकाश डाला,जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को विस्तार करने सिर्फ सहायक ही नहीं अपितु फलीभूत भी साबित होगा ।
साथ ही विगत दिनों झारखंड के रांची में आयोजित आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में पदक विजेताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छोटे भाई श्री शरद पाण्डेय जी (न्यूज नेशन के हेड), व श्री मोनेश श्रीवास्तव (निदेशक - त्रिनेत्र वीडियो ) तथा संस्था के मुख्य प्रशिक्षक रेंशी अजीत श्रीवास्तव , वरिष्ठ प्रशिक्षक सेंसेई राजेंद्र तिवारी , सेंसेई गणेश विश्वकर्मा , रोहित रावत , अभिषेक सिंहजी एवं अभिभावक गण के साथ खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कलर बेल्ट परीक्षा का संचालन सीको काई कराटे उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि शिहान अखिलेश रावत ने किया
What's Your Reaction?






