लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की
लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है।
झाँसी/उत्तर प्रदेश
झांसी। लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है।
यह वीडियो जनपद झांसी में बबीना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां रहने वाले पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय पहुंचकर की है। शिकायत करते हुए पीड़िता ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा उसके साथ आए दिन गाली गलौज और छेड़छाड़ की जाती है। जिसका परिवार के लोगों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। साथ ही उसके साथ व परिवार के साथ मारीपट की। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाने में उचित न्याय न मिलने के कारण पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
बाइट- पीड़ित लडकी
What's Your Reaction?






