सीएम शिवराजसिंह चौहान G-20 के तहत कृषि समूह की पहली बैठक की कराएंगे शुरुआत

इंदौर शहर पहली बार जी-20 की मेजबानी कर रहा है। ईसी बीच आज सोमवार सीएम शिवराजसिंह चौहान G-20 के तहत कृषि समूह की पहली बैठक की शुरुआत करवाएंगे।

सीएम शिवराजसिंह चौहान G-20 के तहत कृषि समूह की पहली बैठक की कराएंगे शुरुआत

इंदौर शहर पहली बार जी-20 की मेजबानी कर रहा है। ईसी बीच आज सोमवार सीएम शिवराजसिंह चौहान G-20 के तहत कृषि समूह की पहली बैठक की शुरुआत करवाएंगे।  इस बैठक में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।  

मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे सत्र का शुभारंभ करवाएंगे, दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री बैठक को संबोधित करेंगे, दोपहर 1.50 से 2.05 बजे तक मुख्यमंत्री मीडिया से बात करेंगे। यह बैठक में विशेष तौर से कृषि से जुडी बात को लेके शिवराचसिंह भी बात करेंगे। यह बैठक काफी अहम मध्यप्रदेश में होगी। 

ईस विषय पर होगी चर्चा 
इंदौर में जी-20 के तहत कृषि पर कार्य समूह के पहले एडीएम के दौरान पहले दिन कृषि से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए द्विपक्षीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  तीन दिवसीय बैठक में कृषि कार्य समूह कृषि कार्य प्रणाली को कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर विचार-विमर्श करेगा। कृषि प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन में वृद्धि, टिकाऊ कृषि, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलीकरण के उपयोग जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow