कांग्रेस नेता राहुल राज 1 साल बाद लौटे घर कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत
वाराणसी;- आपको बता दें वाराणसी में अग्निवीर आंदोलन में काग्रेस यूथ के नेता राहुल राज को यारों की बनाते हुए वहां से जनपद के विभिन्न था लोगे कई मुकदमे दज कर दिए थे उसके बाद उसके बाद से ही कांग्रेस यूथ के नेता राहुल राज तभी से फरारी काट रहे थे अपने वनवास के दौरान राहुल राज विभिन्न संकटों से जुड़ते हुए न्यायालय की शरण में लिए उनके अधिवक्ताओं की टीम ने उन्हें विगत 2 दिन पूर्व बड़ी सफलता दिलाई जब राहुल राज को वाराणसी वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज सभी मुकदमों में अग्रिम जमानत मिल गई उसके बाद राहुल राज कुछ चैन की सांस ली है
कांग्रेस नेता राहुल राज 1 साल बाद लौटे घर कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत
वाराणसी;- आपको बता दें वाराणसी में अग्निवीर आंदोलन में काग्रेस यूथ के नेता राहुल राज को यारों की बनाते हुए वहां से जनपद के विभिन्न था लोगे कई मुकदमे दज कर दिए थे उसके बाद उसके बाद से ही कांग्रेस यूथ के नेता राहुल राज तभी से फरारी काट रहे थे अपने वनवास के दौरान राहुल राज विभिन्न संकटों से जुड़ते हुए न्यायालय की शरण में लिए उनके अधिवक्ताओं की टीम ने उन्हें विगत 2 दिन पूर्व बड़ी सफलता दिलाई जब राहुल राज को वाराणसी वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज सभी मुकदमों में अग्रिम जमानत मिल गई उसके बाद राहुल राज कुछ चैन की सांस ली है और उन्होंने अपने घर वापस लौटने का निर्णय लिया कल जो राहुल राज वापस लौटे थे तो उस समय भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर राहुल राज का स्वागत किया था और आज जब राहुल राज अपने घर पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में नौजवानों ने राहुल राज का जमकर स्वागत और अभिनंदन किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे भी छोड़े राहुल राज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नौजवानों गरीबों और मजदूरों का हुआ है आवाज बंद कर संवैधानिक ढंग से गरीब नौजवानों और मजनू की लड़ाई लड़ते रहेंगे
अग्निवीर योजना मामले में पिछले साल पूरे देश में जमकर बवाल हुआ.इस क्रम में 17 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अग्निवीर योजना के खिलाफ जमकर बवाल हुआ.वहीं वाराणसी में हुए इस बवाल में सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ के साथ प्राइवेट गाड़ी को नुकसान हुआ. इसी मामले में मुख्य अभियुक्त रहे अधिवक्ता राहुल राज को अब जिला न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है.वही इस पूरे बवाल के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में राहुल राज को मुख्य अभियुक्त बनाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
राहुल राज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं एनएसयूआई के नेता है। बता दें कि वाराणसी जिले के तीन थानों में राहुल राज के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तोड़फोड़ करने शांति व्यवस्था भंग करने के अलावा कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
राहुल राज को इस मुकदमों में वाराणसी जिला सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत के बाद आज उनका घर आगमन को लेकर भव्य स्वागत किया गया.जिसमे बड़ी संख्या में राहुल राज के समर्थकों ने पटाखों और नारों के साथ स्वागत किया।
मीडिया से बातचीय में राहुल राज ने कहा कि मुझे गलत तरीके से फंसाया गया था.जब इस तरह की घटना हुई तब मैं बीमार था .मुझे पीलिया रोग हुआ था .मुझे जानबूझकर फंसाया गया है।
What's Your Reaction?






