दूरस्थ इलाकों में प्रसव संबंधी सेवाओं को किया जा रहा सुदृढ़ : सीएमओ
वाराणसी, 20 दिसंबर 2022 - सीएचसी हाथी बाजार में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव किया गया । जच्चा बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं । छतेरी मानापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में थीं । साथ ही अन्य जटिलताओं के साथ ग्रसित थीं । सोमवार देर रात उन्हें भर्ती कर चिकित्सकों व विशेषज्ञों के परामर्श पर अगले दिन सिजेरियन प्रसव किया गया । मेडिकल टीम में डॉ हंसराज, डॉ अंजलि शर्मा, डॉ सरोज चौहान, डॉक्टर देवेंद्र चौहान, डॉ देवेस, डॉ जय गोविंद, फार्मासिस्ट सुनील बच्चन, एलटी विवेक सिंह, स्टाफ नर्स रूचि व अर्चना, सतेंद्र, वीरेन्द्र शामिल थे। अधीक्षक डॉ हंसराज ने बताया कि सीएचसी में अप्रैल से नवंबर तक 303 प्रसव हो चुके हैं जिसमें से 300 सामान्य प्रसव और 3 सिजेरियन प्रसव हुए हैं। मेडिकल टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया ।
दूरस्थ इलाकों में प्रसव संबंधी सेवाओं को किया जा रहा सुदृढ़ : सीएमओ
सीएचसी हाथी पर सीएचओ का हुआ प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
वाराणसी, 20 दिसंबर 2022 - सीएचसी हाथी बाजार में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का सफलतापूर्वक सिजेरियन प्रसव किया गया । जच्चा बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं । छतेरी मानापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की सीएचओ उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में थीं । साथ ही अन्य जटिलताओं के साथ ग्रसित थीं । सोमवार देर रात उन्हें भर्ती कर चिकित्सकों व विशेषज्ञों के परामर्श पर अगले दिन सिजेरियन प्रसव किया गया । मेडिकल टीम में डॉ हंसराज, डॉ अंजलि शर्मा, डॉ सरोज चौहान, डॉक्टर देवेंद्र चौहान, डॉ देवेस, डॉ जय गोविंद, फार्मासिस्ट सुनील बच्चन, एलटी विवेक सिंह, स्टाफ नर्स रूचि व अर्चना, सतेंद्र, वीरेन्द्र शामिल थे। अधीक्षक डॉ हंसराज ने बताया कि सीएचसी में अप्रैल से नवंबर तक 303 प्रसव हो चुके हैं जिसमें से 300 सामान्य प्रसव और 3 सिजेरियन प्रसव हुए हैं। मेडिकल टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी 10 प्रथम संदर्भन इकाई (इकाई) में प्रसव संबंधी सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है जिससे शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि जनपद में इस साल अप्रैल से नवंबर तक 7863 प्रसव हो चुके हैं जिसमें से 4722 सामान्य प्रसव और 3141 सिजेरियन प्रसव हुए हैं। जनपद के सीएचसी को एफ़आरयू के रूप में चिन्हित कर लिया गया है जिससे कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी उनके नजदीक जटिल प्रसव की सेवाएँ दी जा सकें । इसी क्रम में सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी गंगापुर (पिंडरा), सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी), शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, काशी विद्यापीठ, शिवपुर और चौकाघाट पर सिजेरियन प्रसव संबंधी सुविधाएं दी जा रही हैं । इसके अलावा उच्चस्तरीय चिकित्सा इकाई डीडीयू एमसीएच विंग, जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर और बीएचयू में सेवाएँ दी जा रही हैं।
What's Your Reaction?