टाइटन घड़ी चश्मों के कॉम्बो शोरूम का वाराणसी में हुआ भव्य उद्घाटन
टाइटन घड़ी चश्मों के कॉम्बो शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन
आज दिनांक 21 जनवरी दिन मंगलवार 2025 को पांडेयपुर नई बस्ती काली मंदिर के सामने टाइटन कंपनी के रीजनल मैनेजर अमित कुमार सिंह व मीता मित्तल द्वारा एक बजे सम्पन्न हुआ प्रतिष्ठान के अधिष्ठता प्रशांत कुमार साह ने बताया सिरामिक घड़ियों और स्टेपर टामी चश्मा का एकमात्र शोरुम वाराणसी में खुला जिसमे आपको ऑटोमेटिक घड़ियां एवं 750रुपए से अच्छे लेंस का चश्मा उपलब्ध है, नार्थ इंडिया मैनेजर नीता मित्तल ने बताया कि इस कॉम्बो शोरुम में 2000 से 8लाख तक घड़ियां उपलब्ध है शुरु में अगले 10 दिन घड़ियों और चश्मे पर 10% तक छूट दी जाएगी पुरानी घड़ियों की सर्विस की निःशुल्क व्यवस्था भी दी जाएगी। कार्यक्रम में कंपनी के सनी श्रीवास्तव जितेंद्र शर्मा प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता प्रशांत शाह ,कौशल शाह अनमोल शाह एवं अविरल शाह उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






