गए थे बॉम्बे जीवन सवारने यहां प्रधान ने बेच दी जमीन अब अधिकारियों के यहां लगा रहे है चक्कर
आजमगढ़ के लालगंज तहसील के मेहनाजपुर के बरवां रहने वाले प्रवीण तिवारी इन दिनों योगी सरकार से हाथ जोड़ कर मदद की भीख मांग रहे हैं। लेकिन अब तक आजमगढ़ के प्रशासन से इन्हे कोई खास मदद नही मिली बावजूद इसके प्रवीण तिवारी लगातार अपने इंसाफ की लड़ाई लड रहे है। इस दौरान प्रवीण योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। ये हैं योगी के प्रदेश यानि कि रामराज्य वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के प्रवीण तिवारी। प्रवीण तिवारी पिछले कुछ सालों से आजमगढ़ छोड़ मुम्बई में अपना बिजनेस कर रहे हैं और वही प्रवीण अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे है।

आजमगढ़ के लालगंज तहसील के मेहनाजपुर के बरवां रहने वाले प्रवीण तिवारी इन दिनों योगी सरकार से हाथ जोड़ कर मदद की भीख मांग रहे हैं। लेकिन अब तक आजमगढ़ के प्रशासन से इन्हे कोई खास मदद नही मिली बावजूद इसके प्रवीण तिवारी लगातार अपने इंसाफ की लड़ाई लड रहे है। इस दौरान प्रवीण योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। ये हैं योगी के प्रदेश यानि कि रामराज्य वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के प्रवीण तिवारी। प्रवीण तिवारी पिछले कुछ सालों से आजमगढ़ छोड़ मुम्बई में अपना बिजनेस कर रहे हैं और वही प्रवीण अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे है।
प्रवीण आजमगढ़ के लालगंज तहसील के बरवां गांव के रहने वाले हैं। कुछ सालों पहले प्रवीण के पिता हृदय नारायण तिवारी की मौत हो गई तब से प्रवीण के पैतृक निवास पर रहने वाला कोई नही हैं। प्रवीण अपने खेतों को अधिया पर दे कर खेती करवाते हैंं। प्रवीण साल भर में एक बार आते हैं । इसी का फायदा उठा कर प्रवीण के पैतृक घर के बाहर खाली 100 कड़ी जमीन वहां के प्रधान राकेश राजभर ने फर्जी तरिके से पट्टा कर दी हैं। पट्टा किया भी तो अपनी पत्नी के नाम। जब प्रवीण उससे इस बारे में बात करने की कोशिश की तो राकेश राजभर ने उन्हे धमकाया। जिसको लेकर वो लगातार मुम्बई से बार आजमगढ़ आते हैं। उनकी इंसाफ की लड़ाई का नतीजा हैं कि आजमगढ़ प्रशासन ने ये तो मान लिया हैं कि उनकी जमीन को गलत तरिके से पट्टा किया गया हैं। लेखपाल महोदय ने तो अपनी जांच आख्या में बता दिया हैं कि प्रवीण की जमीन को अवैध रूप से पट्टा किया गया हैं बावजुद इसके अब तक कोई कारवाही नही हुई है। इसको लेकर प्रवीण डीएम एसपी एसडीएम सब से मिल चुके हैं। सब ने ये माना कि गलत हुआ हैं लेकिन प्रशासनीक लेट लतीफी की वजह से अब तक प्रवीण को इंसाफ नही मिल सका हैं। प्रवीण तिवारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने पूरे मामले को विस्तार पूर्वक बताया। जिसके बाद सबे के मुखिया ने उन्हे आश्वासन दिया हैं। प्रवीण का कहना हैें कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कहने पर मेरी इंसाफ की लड़ाई यहां तक पहुची हैं और प्रशासन ने माना कि उनकी जमीन को अवैध रूप से पट्टा किया गया हैं।
What's Your Reaction?






