भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर गुरु और शिष्य का सम्मान ॥
वाराणसी भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा आज वाराणसी पब्लिक स्कूल माधोपुर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलंकर मां भारती विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर सभी ने वंदे मातरम गीत गाया।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर गुरु और शिष्य का सम्मान ॥
वाराणसी भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा आज वाराणसी पब्लिक स्कूल माधोपुर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलंकर मां भारती विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर सभी ने वंदे मातरम गीत गाया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को गुरु-शिष्य परम्परा का महत्व बताया गया, गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया एवं छात्रों को उनके गुरु और विद्यालय के प्रति कर्तव्य बताया गया तत्पश्चाप सभी छात्रों एवं उपस्थितजन को समाज व देश के प्रति कर्तव्य का शपथ दिलाया गया।
इसके बाद छात्रों द्वारा गुरुजन का चरण स्पर्श वंदन किया गया। शाखा द्वारा सभी गुरुजनों को अंगवस्त्रम पहना कर प्रशस्ति पत्र व एक- पौधा दे कर सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा के परीक्षा मे सर्वोच्च अंक लाने वाले बच्चों को , प्रमाण पत्र व उपहार स्वरूप भारत को जानो पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता सम्मानित शिक्षक गण प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख वीरेंद्र कुमार प्रांतीय महासचिव नामित पारीक तथा अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव सचिव डॉक्टर रमा सिंह कोषाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा मार्गदर्शक शिवाजी श्रीवास्तव संगठन मंत्री अविनाश अस्थाना संयुक्त सचिव आकांक्षा सिन्हा प्रकल्प प्रमुख निधि अस्थाना नवीन सिंह पल्लवी कपूर पूनम श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव मोना खन्ना एवं शाखा के अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?