सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनरी, चतुर वास्तुकला से लैस आईसीयू यूनिट का हुआ शुभारंभ

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन के शुभ अवसर पर रोडवेज स्थित सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में नवनिर्मित आईसीयू का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर समाजसेवी डॉ अशोक कुमार राय ,डॉक्टर विनीत अग्रवाल, यूनिट हेड राजीव रंजन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं धन्वंतरी पूजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टरों ने बताया कि सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल पूर्वांचल का प्रथम कॉरपोरेट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल है। सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में न्यूरो, कार्डियो, आर्थो, गैस्ट्रो, आकों सर्जरी,गाइनी , पीडिया संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। डॉक्टर ने बताया कि इन गंभीर बीमारियों के लिए मरीजों को अब दिल्ली , मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं । बल्कि वाराणसी के सिगनस लक्ष्मी अस्पताल में ही इन सभी बीमारियों का ईलाज हो जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में प्रधानमंत्री द्वारा लागू आयुष्मान योजना एवं इमरजेंसी में गरीबों के लिए टीपीए की सुविधा उपलब्ध है।
What's Your Reaction?






