सरकार की दुर्व्यवस्था पर महाकुंभ में भारतीयों की-आस्था पड़ी भारी
Lसरकार की दुर्व्यवस्था पर महाकुंभ में भारतीयों की-आस्था पड़ी भारीकुंभ की दूर व्यवस्था पर आस्था भरी पड़ी है। यहां से जो लोग प्रताड़ित होकर गए हैं उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं यह बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में कहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने भव्य कुंभ दिव्या कुंभ का नारा दिया जिससे प्रभावित होकर देश भर के कोने-कोने से लोग कुंभ में स्नान करने के लिए आए लेकिन यह लोग दुर्व्यवस्था का शिकार होकर 40 से 45 किलोमीटर पैदल चलकर सर पर गठरी या बच्चों को बैठा कर जाकर गंगा नदी में स्नान किया यह दुर्व्यवस्था का ही परिणाम रहा की आने वाले लोगों को इतना अपमान झेलना पड़ा
जबकि वीआईपी लोगों को पूरी सुविधाएं दी गई। कुंभ में आने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए में उनके हुए इस अपमान के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार मानता हूं एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भी काशी में 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया मगर यहां पर भी आम श्रद्धालुओं को 10 से 11 घंटे का इंतजार करना पड़ा यहां पर भी यह दुर्व्यवस्था ही रही अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं रहा। उन्होंने कहा कि बनारस में रोपवे प्रोजेक्ट को देने की बजाय इसके स्थान पर मेट्रो का संचालन करना चाहिए रोपवे से लोगों की जहां पर निजता भंग होगी वहीं पर यह एक झुनझुना बनकर रह जाएगा यह तो गनीमत है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है।
What's Your Reaction?






